इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन (आईपीएल नीलामी) सऊदी अरब के जेद्दा में है. सभी फ्रेंचाइजी जमकर बोली लगा रहे हैं. श्रेयस अय्यर ऑक्शन में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने . लेकिन थोड़ी देर में ऋषभ पंत ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजाइट्ंस ने 27 करोड़ में खरीद लिया. अय्यर के लिए पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स से बिडिंग वॉर जीती. पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
श्रेयस अय्यर के लिए दो टीमों के बीच टक्कर देखने को मिली. बोली लगाने में कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स जैसी टीमें आगे रही. श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में केकेआर को चैंपियन बनाया था.
Shreyas is all set to bring the F-Iyer 🔥 for #PBKS as he is sold for a whopping 26.75 Cr! 🤯
— JioCinema (@JioCinema) November 24, 2024
Watch #IPLAuction LIVE NOW on #JioCinema & #StarSports👇🏻
https://t.co/nuBiKyfyEh#TATAIPL #IPLAuctiononJioStar #JioCinemaSports pic.twitter.com/v6ooBNmJ4j
श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान आईपीएल में अभी तक काफी सफल रहे हैं. अय्यर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था. इसते अलावा दिल्ली की टीम को भी एक बार फाइनल तक पहुंचा चुके हैं. वो टीम को चलाना जानते थे, जो इस हाई प्रेशर वाली लीग में हर कोई नहीं कर पाता है.
कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से कमाल करते हैं. श्रेयस अय्यर आईपीएल में अभी तक कुल 115 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 32.24 के औसत से 3127 रन बनाए हैं. वह 21 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. माइकल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2023 में 24 करोड़ में खरीदा था.