menu-icon
India Daily

IPL Mega Auction: आज 493 प्लेयर्स पर लगेगी बोली, इन 8 दिग्गजों के लिए फिर खजाना खोलेंगी टीमें?

IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दाह में दो दिन का मेगा ऑक्शन चल रहा है. आज दूसरा दिन है. पहले दिन 72 खिलाड़ी बिके थे, आज एक बार फिर टीमें एक्शन में होंगी. 3:30 बजे से नीलामी फिर शुरू  होगी. आज कुल 132 स्पॉट भरने के लिए 493 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IPL Mega Auction Day 2
Courtesy: Twitter

IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार को IPL 2025 मेगा ऑक्शन का पहला दिन रोमांचक रहा. 10 टीमों ने 72 खिलाड़ियों को खरीदा. इस दौरान उन पर जमकर पैसा लुटाया गया. पहले दिन कुल 467.95 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. अब आज ऑक्शन का दूसरा दिन है. आज बचे हुए 493 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. सबकी नजर फाफ डू प्लेसिस, वाशिंगटन सुंदर, और भुवनेश्वर कुमार जैसे स्टार खिलाड़ियों पर रहने वाली है.



आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दूसरे  दिन इन खिलाड़ियों पर सबकी नजर

  1. फाफ डु प्लेसिस
  2. वाशिंगटन सुंदर
  3. भुवनेश्वर कुमार
  4. शार्दुल ठाकुर
  5. ग्लेन फिलिप्स
  6. सैम कुरेन
  7. सिकंदर रजा
  8. आकाशदीप

पहले दिन के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

  1. ऋषभ पंत - 27 करोड़ रुपए (लखनऊ सुपर जायंट्स - LSG)
  2. श्रेयस अय्यर - 26.75 करोड़ रुपए (पंजाब किंग्स - PBKS)
  3. वेंकटेश अय्यर - 23.75 करोड़ रुपए (कोलकाता नाइट राइडर्स - KKR)
  4. अर्शदीप सिंह - 18 करोड़ रुपए (पंजाब किंग्स - PBKS)
  5. युजवेंद्र चहल - 18 करोड़ रुपए (पंजाब किंग्स - PBKS)