IPL Auction: 'वो ऑक्शन में आया तो उड़ा लेगा 30-35 करोड़', भज्जी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

IPL Mega Auction 2025: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिन और हरभजन सिंह अपनी एक बड़ी भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने दावा किया है कि अगर बुमराह ऑक्शन में आते उन्हें मोटी रकम मिल सकती है.

Twitter
India Daily Live

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल के अगले ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर हैं.  बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों के लिए 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है. ज्यादातर स्टार खिलाड़ियों का रिटेन होना तय है. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह आईपीएल ऑक्शन में उतरते हैं तो वह 30 से 35 करोड़ रुपये तक ले सकते हैं.

हरभजन सिंह ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लगातार दो पोस्ट किए. पहले पोस्ट में उन्होंने कहा, "यदि जसप्रीत बुमराह ऑक्शन में आते हैं, तो हमें आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली देखने को मिलेगी. क्या आप सहमत हैं?"

बुमराह पर क्यों लगेगा इतना बड़ा दांव?

हरभजन सिंह ने सोमवार को अपने पहले पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि बुमराह को 30-35 करोड़ रुपये आसानी से मिल सकते हैं. सभी 10 टीमें बुमराह पर दांव लगाएंगी, सिर्फ उनकी गेंदबाजी के लिए ही नहीं, बल्कि कप्तानी के लिए भी.'



कैसा है जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर?

जसप्रीत बुमराह 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं. वो अपने करियर के पहले सीजन से अब तक लगातार मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं. मुंबई इंडियंस हर बार बुमराह को रिटेन करती आई है और 30 वर्षीय यह तेज गेंदबाज टीम के मुख्य सदस्य हैं. बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 136 मैचों में 168 विकेट लिए हैं.