IPL Full Schedule 2024: चेन्नई में खेला जाएगा IPL 2024 का फाइनल, BCCI ने जारी किया फुल शेड्यूल

IPL 2024 Final: BCCI ने IPL के बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा

India Daily Live

IPL 2024 Final: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2024 के बचे हुए मैचों के शेड्यूल जारी कर दिए हैं. इस बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई में 26 मई को खेला जाएगा.

आईपीएल 2024 में खेले जाने वाले सभी 74 मैच भारत में ही होंगे. अभी तक कयास ये लगाए जा रहे थे कि लोकसभा चुनाव की वजह से कहीं IPL को किसी दूसरे देश में न कराया जाए. लेकिन सोमवार को बचे हुए मैचों का शेड्यूल जारी करके BCCI ने अफवाहों पर लगाम लगा दी है.

एलिमिनेटर और क्वालिफायर

IPL 2024 का क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 और 22 मई को खेला जाएगा. वहीं, क्वालीफायर 2 चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला भी चेन्नई में ही खेला जाएगा.

ये रहा IPL 2024 का फुल शेड्यूल

इससे पहले भारतीय BCCI ने सिर्फ शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया था. IPL का 17वां एडिशन जो 22 मार्च से शुरू हो गया है और 26 मई को खत्म होगा.

दूसरे फेज में दिल्ली कैपिटल्स अपने पांच मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. जबकि अपने दो मैच दिल्ली कैपिटल्स विशाखापटनम में खेलेगी.