'पैसे को लेकर मजाक उड़ा, मैं बूढ़ा हो गया हूं...KKR को चैंपियन बनाने के बाद क्या बोले मिचेल स्टार्क
IPL 2024: मिचेल स्टार्क आईपीएल फाइनल में केकेआर के हीरो बने. मैच के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर की है.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में उसने पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH को 8 विकेट के बड़े अंतर से शिकस्त दी और इस लीग में अपनी तीसरी ट्रॉफी जीती. केकेआर ने 2012, फिर 2014 और अब पूरे दस साल बाद आईपीएल ट्रॉफी उठाई है. खिताबी मैच में मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे, जिन्होंने 2 विकेट लिए और 2 कैच भी पकड़े. मैच के बाद उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
मैच के बाद मिचेल स्टार्क ने कहा ' यह रात हमारी टीम के लिए शानदार रही. क्या खेल था, क्या सीजन था. शायद फाइनल में दो सबसे रोमांचक टीमें, यह एक शानदार फाइनल था. हमारे पास गेंदबाजों और बल्लेबाजों की एक शानदार टीम थी, हमारे स्टाफ ने सभी को शिखर पर पहुंचाने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. हम एक ऐसी टीम रहे हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, सभी ने योगदान दिया.
स्टार्क ने कप्तान अय्यर की तारीफ में क्या कहा?
मिचेल स्टार्क ने मैच का जिक्र करते हुए कहा 'हम टॉस हार गए और हमें पहले गेंद का इस्तेमाल करना पड़ा. कुछ रात पहले यहां का विकेट देखा था, जिससे वास्तव में अंदाजा नहीं था कि विकेट कैसा रहने वाला है, श्रेयस ने गेंदबाजों और फील्डिंग का जिस तरह से इस्तेमाल किया, वह शानदार था, इसका श्रेय उन्हें जाता है.
पैसों को लेकर मजाक बनता रहा
मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. जब यह प्लेयर शुरुआती मैचों में फॉर्म में नहीं दिखा तो केकेआर मैनेजमेंट और मेंटोर गौतम गंभीर पर सवाल खड़े हुए. इसे लेकर स्टार्क ने कहा 'पैसे को लेकर मजाक उड़ाया जाता रहा है. मुझे आईपीएल खेलते हुए काफी समय हो गया है. मैं अनुभवी हूं, इससे सभी उम्मीदों को पूरा करने में मदद मिली. मुझे खुशी है कि मैं अनुभवी और उम्रदराज हूं. यह बहुत मजेदार रहा. पूरे खिलाड़ियों और स्टाफ को इसका पूरा श्रेय जाता है.
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो रविवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम इस मैच में फ्लॉप हुई और 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. आईपीएल इतिहास में किसी भी फाइनल का यह लोएस्ट स्कोर है, केकेआर ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. केकेआर ने IPL फाइनल का फास्टेस्ट रन चेज किया.