IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में उसने पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH को 8 विकेट के बड़े अंतर से शिकस्त दी और इस लीग में अपनी तीसरी ट्रॉफी जीती. केकेआर ने 2012, फिर 2014 और अब पूरे दस साल बाद आईपीएल ट्रॉफी उठाई है. खिताबी मैच में मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे, जिन्होंने 2 विकेट लिए और 2 कैच भी पकड़े. मैच के बाद उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
Mitchell Starc with contender for ball of this IPL delivery in the final. pic.twitter.com/oRhCZLx0Bw
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) May 26, 2024
पैसों को लेकर मजाक बनता रहा
मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. जब यह प्लेयर शुरुआती मैचों में फॉर्म में नहीं दिखा तो केकेआर मैनेजमेंट और मेंटोर गौतम गंभीर पर सवाल खड़े हुए. इसे लेकर स्टार्क ने कहा 'पैसे को लेकर मजाक उड़ाया जाता रहा है. मुझे आईपीएल खेलते हुए काफी समय हो गया है. मैं अनुभवी हूं, इससे सभी उम्मीदों को पूरा करने में मदद मिली. मुझे खुशी है कि मैं अनुभवी और उम्रदराज हूं. यह बहुत मजेदार रहा. पूरे खिलाड़ियों और स्टाफ को इसका पूरा श्रेय जाता है.
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो रविवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम इस मैच में फ्लॉप हुई और 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. आईपीएल इतिहास में किसी भी फाइनल का यह लोएस्ट स्कोर है, केकेआर ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. केकेआर ने IPL फाइनल का फास्टेस्ट रन चेज किया.