IPL Final 2024: अरे ये क्या...SRH को हारता देख स्टेडियम ही छोड़ गईं काव्या मारन, जाते-जाते क्या किया?

IPL Final 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस बीच SRH के प्रदर्शन के बाद टीम की मालकिन ने स्टेडियम छोड़ दिया है. देखिए जाते-जाते उन्होंने क्या किया?

Social Media
India Daily Live

IPL 2024 Final KKR vs SRH: चेन्नई के मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला IPL 2024 की ट्रॉफी के लिए चल रहा है. KKR के गेंदबाजों ने SRH को 113 रन पर ऑल आउट कर दिया. इसके बाद से हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन ने चेपॉक (Chepauk) स्टेडियम छोड़ दिया. टीम की परफॉर्मेंस को देखकर काव्या मारन (Kavya Maran) काफी दुखी नजर आईं.

काव्या मारन (Kavya Maran) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मैदान छोड़कर जाती हुई नजर आ रही हैं. स्टेडियम से जाते हुए उन्होंने हाथ हिलाकर अलविदा किया. अब उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसपर लोग तंज कर रहे हैं और मजे भी ले रहे हैं.

काव्या का जाना अपमानजनक

काव्या मारन का वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा 'काव्या का सिर्फ इसलिए खेल छोड़ना अपमानजनक है की उनकी टीम हार रही है. अगर उन्होंने सच में खेल छोड़ा है.'