IPL 2024 Final KKR vs SRH: चेन्नई के मैदान में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला IPL 2024 की ट्रॉफी के लिए चल रहा है. KKR के गेंदबाजों ने SRH को 113 रन पर ऑल आउट कर दिया. इसके बाद से हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन ने चेपॉक (Chepauk) स्टेडियम छोड़ दिया. टीम की परफॉर्मेंस को देखकर काव्या मारन (Kavya Maran) काफी दुखी नजर आईं.
काव्या मारन (Kavya Maran) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मैदान छोड़कर जाती हुई नजर आ रही हैं. स्टेडियम से जाते हुए उन्होंने हाथ हिलाकर अलविदा किया. अब उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसपर लोग तंज कर रहे हैं और मजे भी ले रहे हैं.
काव्या का जाना अपमानजनक
काव्या मारन का वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा 'काव्या का सिर्फ इसलिए खेल छोड़ना अपमानजनक है की उनकी टीम हार रही है. अगर उन्होंने सच में खेल छोड़ा है.'
Kavya Maran just leaving the game bc her team is losing is kinda disrespectful, IF she actually left. pic.twitter.com/Hk8HPlnrhs#KKRvsSRH
— केय (@flcooks) May 26, 2024
शाहरुख सर्वश्रेष्ठ क्यों ?
एक यूजर ने काव्या मारन पर तंज सकते हुए लिखा 'काव्या मारन स्टेडियम छोड़कर चली गईं. एक कारण है कि शाहरुख हमेशा सभी मालिकों में सर्वश्रेष्ठ बने रहेंगे. वह अंत तक केकेआर के साथ रहते हैं, भले ही दिल तोड़ने वाली हार से गुज़रें. बधाई हो केकेआर.'
Kavya Maran left the stadium 😭😭
— NEVER LEAVING THIS APP😊 (@followforbest7) May 26, 2024
There is a reason why SRK will always remain the best among all the owners!! He stays with KKR till the end even when we go through heartbreaking defeats!
Congrats KKR 💜 #KKRvsSRH #kingkhan #iplfinal #Champion #patcummins #Gautam #srk pic.twitter.com/kZH2ILIUEY
हैदराबाद ने पूरे सीजन स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन तक में मौका नहीं दिया है. वो खिलाड़ी हैं ग्लेन फिलिप्स जिन्हें कप्तान पैट कमिंस ने पूरे सीजन बेंच पर ही बैठाए रखा. जबकि, उन्होंने पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार पारियां खेली थी. इसे लेकर भी फैन्स का गुस्सा काव्या पर फूट रहा है.