IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अब खत्म हो गया है. 26 मई की रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेपॉक में जलवा दिखाया और फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर खिताब जीत लिया. आईपीएल इतिहास में यह तीसरी दफा है जब केकेआर चैंपियन बनी है. इस जीत के जश्न में फैंस और खिलाड़ी डूबे हुए हैं. जब केकेआर ने हैदराबाद को हराया तो हजारों किलोमीटर दूर वेस्टइंडीज में बैठे क्रिस गेल झूम उठे. उन्होंने हाथ में जाम लेकर, डीजे पर ठुमके लगाए और गर्दा उड़ा दिया.
Former Knight Rider - Chris Gayle celebrating the IPL victory of KKR. 🔥💥 pic.twitter.com/LEpIa8UA5q
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 26, 2024
क्रिस गेल केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं
क्रिस गेल कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2008 यानी इस लीग के पहले ही सीजन में इस टीम के लिए खेला था. इसके बाद वो आरसीबी, पंजाब किंग्स का हिस्सा भी रहे हैं. आईपीएल में गेल ने 142 मैचों में 4965 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 6 शतक और 31 अर्धशतक भी निकले हैं.
🏆 + 🎂 = 💜 pic.twitter.com/3VRBPFcB8q
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 27, 2024
IPL 2024 final का लेखा जोखा
आईपीएल 2024 फाइनल की बात करें तो केकेआर ने एकतरफा अंदाज में यह मैच अपने नाम किया और ट्रॉफी जीत ली. रविवार को चेन्नई के चेपॉक में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो उल्टा पड़ गया. पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई, जवाब में केकेआर ने 10.3 ओवरों में यह टारगेट चेज कर दिया.