menu-icon
India Daily

नाकामी या पॉलिटिक्स! आखिर दिल्ली कैपिटल्स में किस चीज का शिकार हो गए रिकी पोंटिंग, पहली बार तोड़ी चुप्पी

Ricky Ponting on Delhi Capitals Separation: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग एक बार फिर आईपीएल में कोचिंग करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स से उनका करार खत्म हुआ है, लेकिन वह किसी और टीम को कोचिंग देने के लिए उत्सुक हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ricky Ponting
Courtesy: BCCI/IPL

Ricky Ponting on Delhi Capitals Separation: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोचिंग करने के लिए तैयार हैं. पोंटिंग ने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने कार्यकाल को समाप्त किया था. उन्होंने सात साल तक दिल्ली कैपिटल्स को कोच किया था, लेकिन टीम को खिताब नहीं दिला पाए थे.

IPL में फिर वापसी करना चाहते हैं पोंटिंग

पोंटिंग ने कहा, "मैं आईपीएल में फिर से कोचिंग देना पसंद करूंगा. आईपीएल से जुड़ने के बाद हर साल मैंने बहुत अच्छा समय बिताया, चाहे वह एक खिलाड़ी के रूप में शुरुआती दिन हों या दो साल तक मुंबई के कोच के रूप में बिताया समय हो."

दिल्ली से अलग होने पर क्या बोले पोंटिंग

दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले महीने पोंटिंग को हेड कोच के पद से हटाने का फैसला लिया था. पोंटिंग का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स अब किसी भारतीय कोच की तलाश में है.

उन्होंने कहा, "दिल्ली की टीम के साथ सात सत्र बिताए हैं. इस दौरान हम दुर्भाग्यवश उस तरह से काम नहीं कर पाए जैसा मैं चाहता था और निश्चित रूप से उस तरह से नहीं हुआ जैसा फ्रेंचाइजी चाहती होगी. मैं टीम को खिताब दिलाने की कोशिश कर रहा था और ऐसा नहीं हुआ."

पोंटिंग ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश हो सकती है जो सत्र के बाद भी फ्रेंचाइजी में अधिक समय दे सके.

इंग्लैंड टीम से नहीं जुड़ेंगे पोटिंग

कुछ समय पहले खबरें थीं कि रिकी पोंटिंग को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड व्हाइट बॉल की क्रिकेट में कोच बना सकता है लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. जब पोंटिंग से इंग्लैंड टीम से जुड़ने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इसपर विचार नहीं करेंगे.

पोंटिंग ने कहा, "यह फ्रेंचाइजी किसी भारतीय को मुख्य कोच बनाने की कोशिश कर रही है. वे ऐसे कोच को ढूंढ रहे हैं जो सत्र के बाद भी उन्हें समय दे सके."

इससे साफ है कि पोंटिंग अभी भी आईपीएल में वापसी करना चाहते हैं और किसी नई टीम को कोचिंग देना चाहते हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम उन्हें मौका देती है.

Topics