IPL Auction में विराट कोहली की टीम से खुश हुए आकाश अंबानी, RCB मैनेजमेंट को लगाया गले? वीडियो देख हैरान हुए फैंस

मुंबई इंडियंस के कैंप में जैक्स को हासिल करने पर खुशी की लहर दौड़ गई. ये मुंबई के लिए फायदे का सौदा था. डील फाइनल होने पर टीम के सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी. मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी खुश दिखी, वहीं आकाश अंबानी अपनी सीट से उठकर आरसीबी मैनेजमेंट के पास गए और गले लगाया

Social Media
Gyanendra Sharma

आईपीएल ऑक्शन में गजब का तमाशा देखने को मिला. इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा है. जब ये नीलामी पुरी हुई तो आकाश अंबानी ने आरसीबी के टेबल पर जाकर मैनेजमेंट को गले लगाया. पंजाब किंग्स के साथ कड़ी बोली के बाद जैक्स को मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विल जैक्स के लिए अपने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का उपयोग नहीं किया. इससे फैंस को भी हैरान हैं.

मुंबई इंडियंस के कैंप में जैक्स को हासिल करने पर खुशी की लहर दौड़ गई. ये मुंबई के लिए फायदे का सौदा था. डील फाइनल होने पर टीम के सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी.  मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी खुश दिखी, वहीं आकाश अंबानी अपनी सीट से उठकर आरसीबी मैनेजमेंट के पास गए और गले लगाया. यह आभार जताने के लिए था जिसमें जैक्स को वापस पाने के लिए आरसीबी के आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल न करने के फैसले को स्वीकार किया गया.


गुजरात टाइटंस के खिलाफ 201 रन के मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए विल जैक्स ने 10 छक्के और पांच चौके की मदद से विस्फोटक शतक जड़ा था. कोहली के साथ मिलकर नाबाद 166 रनों की साझेदारी की थी. विल जैक्स (ने अब तक इंग्लैंड के लिए 23 टी20 मैच खेले हैं और 383 रन बनाए हैं और एक विकेट भी लिया है.