आईपीएल ऑक्शन में गजब का तमाशा देखने को मिला. इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा है. जब ये नीलामी पुरी हुई तो आकाश अंबानी ने आरसीबी के टेबल पर जाकर मैनेजमेंट को गले लगाया. पंजाब किंग्स के साथ कड़ी बोली के बाद जैक्स को मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विल जैक्स के लिए अपने राइट टू मैच (RTM) कार्ड का उपयोग नहीं किया. इससे फैंस को भी हैरान हैं.
मुंबई इंडियंस के कैंप में जैक्स को हासिल करने पर खुशी की लहर दौड़ गई. ये मुंबई के लिए फायदे का सौदा था. डील फाइनल होने पर टीम के सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी. मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी खुश दिखी, वहीं आकाश अंबानी अपनी सीट से उठकर आरसीबी मैनेजमेंट के पास गए और गले लगाया. यह आभार जताने के लिए था जिसमें जैक्स को वापस पाने के लिए आरसीबी के आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल न करने के फैसले को स्वीकार किया गया.
Jacks is set to join #MI as #RCB opts not to use the RTM option!
— JioCinema (@JioCinema) November 25, 2024
Keep watching the #IPLAuction LIVE on #JioCinema & #StarSports 👇🏻https://t.co/nuBiKyfyEh#TATAIPL #IPLAuctiononJioStar #JioCinemaSports pic.twitter.com/ImhrAVBZki
सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसक इस वीडियो को देखकर आश्चर्यचकित हैं और आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे कि बिक्री के बाद लोग हाथ क्यों मिला रहे थे, जिसके कारण सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं.जैक्स ने अपने पहले आईपीएल सत्र में दमदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने मात्र आठ मैचों में 175 की शानदार स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था.
This moment after RCB denied Rtm & MI bought Will Jacks 😭🤣
— 𝐊𝐫𝐢𝐬𝐡⚡ (@KrishnaKunj_17) November 25, 2024
Akash Ambani thanking RCB owners for bottling ❤pic.twitter.com/1Bs4jLV76j
Akash Ambani hugging RCB management after not deciding to RTM for Will Jacks . RCB Management ko MI ne Kharid liya 🤯🤝 pic.twitter.com/BqJ2aEvCbk
— couple__lols (@khaan_ali36246) November 25, 2024
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 201 रन के मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए विल जैक्स ने 10 छक्के और पांच चौके की मदद से विस्फोटक शतक जड़ा था. कोहली के साथ मिलकर नाबाद 166 रनों की साझेदारी की थी. विल जैक्स (ने अब तक इंग्लैंड के लिए 23 टी20 मैच खेले हैं और 383 रन बनाए हैं और एक विकेट भी लिया है.