menu-icon
India Daily

IPL Auction 2025: कौन हैं 6 बॉल में 6 छक्के जड़ने वाला प्रियांश आर्य? नीलामी में बरसे करोड़ों

IPL Auction 2025: प्रियांश आर्या को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली, मुंबई, पंजाब और बेंगलुरु के बीच लड़ाई हुई. 30 लाख की बेस प्राइज के साथ उतरे इस खिलाड़ी पर 3 करोड़ 80 लाख रुपये की कीमत पर जाकर बोली रुकी, पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने नाम कर लिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Priyansh Arya
Courtesy: Social Media

आईपीएल ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. खिलाड़ियों की बोली लगनी जारी है. दिल्ली के बल्लेबाज प्रियांश आर्या को पंजाब ने बेस प्राइस से करीब 13 गुना यानी 3.80 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 गेंद में 6 छक्के लगाए थे. 

प्रियांश आर्या को अपनी टीम में शामिल करने के लिए  दिल्ली, मुंबई, पंजाब और बेंगलुरु के बीच लड़ाई हुई.  30 लाख की बेस प्राइज के साथ उतरे इस खिलाड़ी पर 3 करोड़ 80 लाख रुपये की कीमत पर जाकर बोली रुकी, जब पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें अपने नाम कर लिया. इस प्लेयर को लेने के लिए कई टीमों में जंग देखने को मिला. अनकैप्ड युवा बल्लेबाज का नाम जब सामने आया उस समय जब टीमों के पर्स में पैसे की कमी थी.

कौन हैं प्रियांश आर्य?

इस युवा बल्लेबाज को टीम के साथ जोड़े के लिए पंजाब किंग्स ने खुलकर बोली लगाई. प्रियांश आर्या हाल में चर्चा में हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग में दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए एक मैच में एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए. इससे पहले युवराज सिंह और रवि शास्त्री ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. 

दिल्ली प्रीमियर लीग में धमाल

दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रियांश आर्या ने दो शतक ठोके थे. लीग में उनका रोला था. एक मैच में 55 बॉल में 107 रन, जबकि 50 बॉल में 120 रन ठोककर दूसरी शतकीय पारी खेली थी. वह इस लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जिन्होंने 10 मैच खेलकर 608 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 4 हाफ सेंचुरी भी शामिल थीं. उनके बल्ले से लीग में 49 चौके और 43 छक्के निकले थे. अब उनका बल्ला आईपीएल में चलेगा.