IPL Auction 2025: ऋषभ पंत मुस्कुराइए की आप लखनऊ में हैं... IPL के बने सबसे महंगे प्लेयर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा
IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली के साथ खरीद लिया. पंत ने इस तरह श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है.
ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली के साथ खरीद लिया. पंत ने इस तरह श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें कुछ मिनट पहले ही पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा था.
पंत की बोली जब 20.75 करोड़ रुपये तक पहुंची, तब दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया. हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बिडिंग को 27 करोड़ रुपये कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने फिर पंत के लिए आरटीएम करने में रुचि नहीं दिखाई. पंत के लिए शुरुआत में लखनऊ और बेंगलुरु ने बोली लगाई. 11.75 करोड़ रुपए के बाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने एंट्री की, लेकिन आखिरी बोली लखनऊ ने 20.75 करोड़ रुपए की लगाई. इसके बाद दिल्ली ने अपना RTM कार्ड यूज किया.
पहली बार दूसरी टीम के लिए खेलेंगे पंत
2016 के बाद पहली बार पंत दिल्ली के अलावा किसी दूसरी टीम से खेलते दिखेंगे. पंत का हालिया फॉर्म शानदार रहा है. उन्होंने पिछले साल कार दुर्घटना के बाद वापसी की और फिर से उसी लय में रन बनाए. उनरे बल्ले का काफी रन निकल रहे हैं. लखनऊ की टीम उन्हें कप्तान बना सकती है. पंत को 2020 में दिल्ली ने अपना कप्तान बनाया था. इसके बाद अगले साल कार एक्सीडेंट हो जाने की वजह से वे टीम से बाहर हो गए थे. 2024 में वापसी करते हुए पंत ने दोबारा दिल्ली की कप्तानी की थी.
आईपील ऑक्शन के पहले सेट में 6 खिलाड़ियों पर बोली लगी. 4 टीमों ने इन प्लेयर्स पर 110 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंत को 27 करोड़ में, पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में श्रेयस अय्यर को खरीदा. पंजाब ने ही अर्शदीप सिंह 18 करोड़ में खरीदा. जोस बटलर 15.75 करोड़, मिचेल स्टार्क 11.75 करोड़ और कगिसो रबाडा 10.75 करोड़ रुपए में बिके.
आईपीएल इतिहास से महंगे खिलाड़ी
ऋषभ पंत-27 करोड़ LSG 2025
श्रेयस अय्यर-26.75 करोड़ PBKS 2025
मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़ KKR, 2024
पैट कमिंस- 20.50 करोड़ SRH, 2024