आईपीएल ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हो रही है. ऑफ स्पिनर आर अश्विन की घर वापसी हो गई है. अश्विन अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में लौट आए हैं. चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. अश्विन पर अन्य फ्रेंचाइजी ने भी बोली लगाई, लेकिन अंत में बाजी चेन्नई ने मारी. 2024 IPL सीजन में रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 9 विकेट चटकाए थे.
अपने पुराने खिलाड़ी अश्विन पर पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई बीच जंग देखने को मिली. 3.6 करोड़ के बाद आरसीबी की एंट्री हुई. राजस्थान रॉयल्स अपने आप को ज्यादा देर नहीं रोक पाई और मैदान में उतर आई, लेकिन अंत में चेन्नई ने बाजी मारी.
#Ashwin is back where he belongs! 💛
— JioCinema (@JioCinema) November 24, 2024
Ravichandran Ashwin sold to #CSK for 9.75 crore 🔥
Keep watching the #IPLAuction LIVE on #JioCinema & #StarSports 👇🏻https://t.co/nuBiKyfyEh#TATAIPL #IPLAuctiononJioStar #JioCinemaSports #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/1RknXP7njT
रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में अब तक 5 फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं. अश्विन का आईपीएल डेब्यू चेन्नई सुपर किंग्स से किया था. पहले सीजन में उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. इस दौरान चेन्नई ने 2010 और 2011 में खिताब भी जीता था. IPL 2016 और IPL 2017 में वह राइजिंग पुणे सुपरजांट्स का हिस्सा रहे. हालांकि, इंजरी के चलते वह 2017 में एक भी मैच नहीं खेले थे. IPL 2018 से पहले हुए ऑक्शन में पंजाब ने अश्विन को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा और कप्तानी सौंप दी.
IPL 2018 और IPL 2019 अश्विन ने किंग्स 11 पंजाब के लिए खेला. 2020 में दिल्ली ने अश्विन पर दांव लगाया. इसके बाद अगले 2 सीजन वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आए. IPL 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 5 करोड़ रुपये में खरीदा था. रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने लीग में अब तक 212 मैच खेले हैं. 208 पारियों में अश्विन ने 29.82 की औसत और 7.12 की इकॉनमी से 180 विकेट लिए हैं.