menu-icon
India Daily

IPL Mega 2025 Auctioneer: कौन हैं मल्लिका सागर, जो नीलामी में चलाएंगी हथौड़ा, नेथवर्थ होश उड़ा देगी

IPL 2025 Auctioneer Mallika Sagar: IPL 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इस मेगा इवेंट की मेजबानी के लिए ऑक्शनर मल्लिका सागर को चुना गया है, जो पहले भी 2024 आईपीएल ऑक्शन की सफलता का हिस्सा रह चुकी हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
IPL 2025 Auctioneer Mallika Sagar
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Auctioneer Mallika Sagar: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों पर हैं. यह प्रतिष्ठित इवेंट 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा. नीलामी में 577 चुने हुए खिलाड़ियों पर टीमें बोली लगाएंगी. इस मेगा इवेंट की मेजबानी के लिए ऑक्शनर मल्लिका सागर को चुना गया है, जो पहले भी 2024 आईपीएल ऑक्शन की सफलता का हिस्सा रह चुकी हैं.  

कौन हैं मल्लिका सागर?  

मल्लिका सागर केवल एक ऑक्शनर ही नहीं, बल्कि कला की दुनिया में एक जाना माना नाम हैं. उनका जन्म मुंबई के एक व्यवसायी परिवार में हुआ. उन्होंने अमेरिका के फिलाडेल्फिया स्थित ब्रायन मावर कॉलेज से कला इतिहास में डिग्री हासिल की. साल 2001 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और आज ऑक्शन की दुनिया में 26 साल का अनुभव रखती हैं.  

कला से खेल तक का सफर  

मल्लिका ने अपने करियर की शुरुआत कला नीलामियों से की थी और भारत में प्रो कबड्डी लीग की नीलामी के माध्यम से खेल जगत में कदम रखा. वह पीकेएल के आठवें सीजन में ऑक्शनर बनीं और अपनी शानदार प्रस्तुति से हर किसी को प्रभावित किया. इसके बाद, मल्लिका ने IPL 2024 में पहली बार क्रिकेट की नीलामी की जिम्मेदारी संभाली, जिसे बेहद सफल माना गया. 

क्रिस्टीज की पहली भारतीय ऑक्शनर  

मल्लिका सागर ने अंतरराष्ट्रीय नीलामी घर क्रिस्टीज में काम करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की. वह क्रिस्टीज की पहली भारतीय ऑक्शनर बनीं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कला और खेल नीलामियों का व्यापक अनुभव हासिल किया.  

मल्लिका सागर की नेटवर्थ  

मल्लिका सागर की संपत्ति करीब 15 मिलियन डॉल यानी लगभग 125 करोड़ रुपये आंकी जाती है. उन्होंने अपनी पेशेवर यात्रा में कला और खेल के क्षेत्र में कई अहम नीलामियां की हैं, जिससे उन्हें ग्लोबल लेवल पर पहचान मिली है.

आईपीएल 2025 नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने आवेदन दिया था, जिनमें से 577 को अंतिम सूची में जगह मिली है. मल्लिका सागर न केवल एक शानदार ऑक्शनर हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व और अनुभव ने उन्हें खेल और कला की दुनिया में सबसे उपर स्थान दिलाया है. आईपीएल 2025 नीलामी में उनकी रोल से इस मेगा इवेंट को और भी खास बनने की उम्मीद है.