IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 की तैयारियां हो चुकी हैं. 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन में सभी दस टीमों ने 72 खिलाड़ी खरीदे. दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार 9 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting ) ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि नीलामी में वह किस खिलाड़ी को खरीदने के लिए आतुर थे. कौन सा प्लेयर टीम की सबसे पहली प्राथमिकता था?
Also Read
🚨 SOLD 🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 19, 2023
Harry Brook 🤝 Ricky Ponting#IPLAuction #IPL2024Auction pic.twitter.com/Ck5GwrsUzY
रिकी पोंटिंग ने बताया कि इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक को खरीदना उनकी टीम की पहली प्राथमिकता थी. ऑक्शन में जाने से पहले ही हमने ब्रूक को खरीदने का विचार कर लिया था. पिछले साल के ऑक्शन में हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वह उस स्तर का कमाल नहीं दिखा सके थे. लिहाजा SRH ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद वह ऑक्शन में थे और दिल्ली ने उन्हें 4 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया है. इससे पोंटिंग बेहद खुश हैं.
रिकी पोटिंग ने ब्रूक की तारीफ में बड़ी बात कही. उन्होंने बताया कि 'हमने वे सभी कमियां पूरी कीं जो हम चाहते थे और मुझे लगा कि हमने ऑक्शन में में बहुत अच्छा काम किया है. मैं हैरी ब्रुक के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं, वह इस समय सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक है. इस साल के ऑक्शन में वो हमारे नंबर एक प्राथमिकता थे और हम उसे अच्छी कीमत पर हासिल करने में कामयाब रहे, वह स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं और 50 ओवर के क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है.'
आईपीएल 2024 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा पैसा कुमार कुशाग्र और हैरी ब्रूक पर बरसाया.
कुशाग्र को उन्होंने 7.2 करोड़ जबकि हैरी ब्रूक को 4 करोड़ रूपयों में खरीदा. वहीं तेज गेंदबाज झाई रिचर्ड्सन को उन्होंने 5 करोड़ रूपयों में अपने साथ जोड़ा है.
Ricky Ponting said, "Harry brook was the player Delhi capitals was targeting."
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) December 19, 2023
He is very excited after getting at the cheap price #IPLAuction #iplauction2024 #Hardik #Kavya #iplauction2024 #Cummins #CricketTwitter #INDvSApic.twitter.com/czoGGNsJnI
कुमार कुशाग्र (7.2 करोड़ रुपये)
झाय रिचर्डसन (5 करोड़ रुपये)
हैरी ब्रूक (4 करोड़ रुपये)
सुमित कुमार (1 करोड़ रुपये)
शाई होप (75 लाख रुपये)
ट्रिस्टन स्टब्स (50 लाख रुपये)
रिकी भुई (20 लाख रुपये)
रसिक दार सलाम (20 लाख रुपये)
स्वास्तिक चिकारा (20 लाख रुपये)
बल्लेबाज- डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, हैरी ब्रूक, शाई होप, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, स्वास्तिक चिकारा, रसिक दर सलाम
विकेटकीपर-ऋषभ पंत, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र
आलराउंडर- अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, सुमित कुमार,
स्पिनर- कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज- लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, झाय रिचर्डसन