menu-icon
India Daily

IPL 2025: पंजाब के खिलाफ हार के बाद गुस्से से आग बबूला हुए जहीर खान, पिच क्यूरेटर पर लगा दिया बड़ा आरोप

IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान ने पिच को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है. जहीर का कहना है कि ऐसा लग रहा था कि पिच पंजाब के लिए बनाई गई हो.

Zaheer Khan
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए लेकिन पंजाब किंग्स के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने LSG के गेंदबाजों का कोई असर नहीं पड़ा और पंजाब ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

मैच के बाद LSG के मेंटॉर और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने न केवल टीम की हार पर निराशा व्यक्त की बल्कि उन्होंने इस हार के लिए पिच क्यूरेटर पर भी गंभीर आरोप लगाए. जहीर खान ने यह संकेत दिया कि पिच पर कुछ ऐसा था जिससे पंजाब किंग्स को खास फायदा मिला और यह मैच उनके लिए 'होम गेम' जैसा महसूस हुआ.

पिच क्यूरेटर पर जहीर खान का आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहीर खान ने कहा, "आईपीएल में अक्सर देखा जाता है कि टीमों को अपने घरेलू मैचों में थोड़ा सा लाभ मिलता है लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ नहीं था. ऐसा लगा जैसे पंजाब किंग्स के लिए पिच को तैयार किया गया था. ऐसा लगा कि एक 'पंजाब क्यूरेटर' ने पिच तैयार की थी, जो पूरी तरह से पंजाब किंग्स के पक्ष में थी."

उनके अनुसार, यह लखनऊ का घरेलू मैच था और पिच क्यूरेटर को इसे इस तरह से तैयार करना चाहिए था कि LSG को अपना घरेलू फायदा मिल सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने इस मुद्दे पर जोर देते हुए कहा, "यह एक घरेलू मैच था और आपको यह देखना होता है कि पिच क्यूरेटर किस दृष्टिकोण से काम कर रहा है."

लखनऊ की स्थिति और आगे के मुकाबले

इस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की स्थिति आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में कमजोर हो गई है. तीन मैचों में से दो मैच हारने के बाद वे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. अब उन्हें आगामी मैच में मुंबई इंडियंस का सामना करना है, जो 4 अप्रैल को होगा. LSG को उम्मीद होगी कि वे अगले मैच में अपनी हार की कड़ी को तोड़कर वापसी कर सकें.

Topics