menu-icon
India Daily

IPL 2025: युजवेंद्र चहल को एमएस धोनी ने बल्ला किया गिफ्ट, मैक्सवेल ने उड़ाया मजाक, बोले- 'तू हर मैच में सब्स्टिट्यूट...'

IPL 2025: पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले एमएस धोनी ने युजवेंद्र चहल को बल्ला गिफ्ट किया गया है. इसके बाद उनके साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने चहल का मजाक उड़ाया है.

Yuzvendra Chahal
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले युजवेंद्र चहल सुर्खियों में हैं. चहल को उनके आदर्श और चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी ने एक खास बल्ला गिफ्ट किया. लेकिन ड्रेसिंग रूम में उनके साथी ग्लेन मैक्सवेल ने इस मौके पर चहल की टांग खींच ली और मजाक में कहा, "तू तो हर मैच में सब्स्टिट्यूट हो जाता है!" 

30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले युजवेंद्र चहल को एमएस धोनी से एक खास तोहफा मिला. धोनी ने उन्हें अपना एक बल्ला गिफ्ट किया, जिसे लेकर चहल बेहद उत्साहित हो गए. वे पंजाब किंग्स के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और गर्व से अपने साथियों को यह बल्ला दिखाया. चहल ने शैडो बैटिंग करते हुए कहा कि वे इस बल्ले से बल्लेबाजी करेंगे. यह देखकर ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ियों के बीच हंसी का माहौल बन गया.

मैक्सवेल का मजेदार ट्रोल

जब चहल ड्रेसिंग रूम में धोनी का बल्ला दिखा रहे थे, तब ग्लेन मैक्सवेल ने मौके का फायदा उठाया और चहल को ट्रोल कर दिया. मैक्सवेल ने हंसते हुए पूछा, "तू इस बल्ले का क्या करेगा?" जब चहल ने कहा कि वे इससे बैटिंग करेंगे, तो मैक्सवेल ने तुरंत चुटकी ली और कहा, "अरे, तू तो हर मैच में सब्स्टिट्यूट हो जाता है!" मैक्सवेल का यह मजाक सुनकर ड्रेसिंग रूम में सभी हंस पड़े.

इसके बाद, पंजाब के युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्या ने भी चहल के साथ मजाक किया. उन्होंने कहा, "हरियाणा में कोई बच्चा जरूर यह बल्ला तुझसे ले लेगा!" इस हल्के-फुल्के माहौल ने चहल के इस खास पल को और भी यादगार बना दिया.

चहल का आईपीएल प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के लिए अहम गेंदबाज हैं. उनकी फिरकी गेंदबाजी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बनी हुई है. हालांकि, बल्लेबाजी में चहल का योगदान ज्यादा नहीं रहा है, और वे अक्सर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सब्स्टिट्यूट हो जाते हैं. लेकिन धोनी का यह गिफ्ट उनके लिए एक यादगार पल है, जो उन्हें मैदान पर और बेहतर करने के लिए प्रेरित कर सकता है.

Topics