menu-icon
India Daily

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह कराएंगे MI की वापसी? नेट्स में तोड़ रहे स्टंप-Video

बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लग गई थी. वह हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से आई वीडियो क्लिप से उम्मीद जगी है कि इस तेज गेंदबाज की वापसी संभव है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक ठीक नहीं रहा है. लगातार दो मैच हार चुकी है.  पांच बार की चैंपियन मुंबई के लिए कुछ अच्छी खबर भी है. एक वायरल वीडियो क्लिप सामने आई है जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेट्स में गेंदबाजी करते दिख रहे हैं. कमर के निचले हिस्से में चोट के कारण बुमराह पिछले दो महीने से मैदान से बाहर हैं. इस सीजन का पहला मैच मुंबई वानखडे स्टेडियम में खेलेगी. 

बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लग गई थी. वह हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से आई वीडियो क्लिप से उम्मीद जगी है कि इस तेज गेंदबाज की वापसी संभव है.

हाल ही में मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बुमराह की फिटनेस पर अपडेट दिया था. उन्होंने बताया था कि वह बुमराह की प्रगति पर रोजाना नज़र रख रहे हैं. हालांकि, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल स्टाफ ने बुमराह के क्रिकेट में वापसी को लेकर कोई तय समयसीमा नहीं बताई है.

इस तेज गेंदबाज को पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन बाद में उनकी जगह युवा हर्षित राणा को शामिल किया गया क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें जल्दबाज़ी में शामिल नहीं करने का फ़ैसला किया. आईपीएल समाप्त होने के बाद रोहित शर्मा की टीम जब इंग्लैंड के खिलाफ़ सीरीज़ खेलेगी , तो वह भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होंगे.

Topics