menu-icon
India Daily

IPL 2025, LSG vs MI: तिलक वर्मा को क्यों किया गया रिटायर्ड ऑउट? मुंबई के कोच ने बताया कारण

IPL 2025, LSG vs MI: लखनऊ के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा को रिटायर्ड ऑउट करने के बाद अब इसको लेकर मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने कारण बताया है.

Tilak Varma
Courtesy: Social Media

IPL 2025, LSG vs MI: मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में एक विवादित पल आया, जब स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को रिटायर्ड ऑउट करने का फैसला किया गया. ऐसे में मुंबई के इस फैसले को लेकर काफी आलोचन हो रही है और अब इसको लेकर खुद मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने बड़ा बयान दिया है.

जयवर्धने ने तिलक को रिटायर्ड ऑउट करने के फैसले को सही ठहराया है. बता दें कि तिलक इस मुकाबले में बड़ा शॉट खेलने के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन और ऐसे में उन्हें रिटायर्ड ऑउट करने का फैसला लिया गया. जयवर्धने ने इसके पीछे के कारण को सही ठहराया है और उनका कहना है कि तिलक के स्थान पर हमें नए खिलाड़ी की जरूरत थी, जो बड़ा शॉट खेलता.

तिलक वर्मा के मामले पर बोले महेला जयवर्धने

तिलक को रिटायर्ड ऑउट करने वाले मामले पर जयवर्धने बोलते हुए कहा कि "जब हमने विकेट खो दिया था, तो तिलक ने हमारे लिए अच्छी बल्लेबाजी की और सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर साझेदारी निभाई. वे रन बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके थे. हमने आखिरी ओवर तक इंतजार किया और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि तिलक ने मैदान पर काफी समय बिताया है और इस वजह से बड़ा शॉट खेल सकते हैं."

जयवर्धने ने आगे कहा कि "जब तिलक के बल्ले से बड़े शॉट नहीं निकले, तो हमने फैसला किया कि उन्हें बाहर बुलाया जाए. ऐसे समय में आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है, जो बड़े शॉट खेल सके. इस तरह से किसी को ऑउट करना अच्छा नहीं है लेकिन उस समय इस फैसले को एक रणनीति के तहत लिया गया था."

तिलक की संघर्ष भरी पारी

लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तिलक वर्मा उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर सके, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. वर्मा ने इस मुकाबले में 23 गेंदों पर 25 रन बनाए और उनके बल्ले से मात्र 2 चौके निकले थे.

Topics