Shimron Hetmyer and Phil Salt Bat Check: IPL 2025 का 28वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. इस मैच के दौरान मैदान पर एक असामान्य घटना देखने को मिली. अंपायर ने राजस्थान के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के बल्ले का आकार चेक करने के लिए खेल को कुछ देर के लिए रोक दिए.
16वें ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरने के बाद हेटमायर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. वह ध्रुव जुरेल के साथ क्रीज पर थे, जब अंपायर ने बैट गेज निकालकर उनके बल्ले की जांच शुरू की. अंपायर ने यह सुनिश्चित करना चाहा कि हेटमायर का बल्ला IPL के नियमों के अनुरूप है या नहीं?
क्या कहता है नियम?
IPL की खेल शर्तों के नियम 5.7 के मुताबिक, बल्ले की कुल लंबाई 38 इंच (96.52 सेमी) से अधिक नहीं होनी चाहिए. ब्लेड की चौड़ाई 4.25 इंच (10.8 सेमी), गहराई 2.64 इंच (6.7 सेमी), और किनारे 1.56 इंच (4.0 सेमी) से अधिक नहीं होने चाहिए. इसके अलावा, हैंडल बल्ले की कुल लंबाई के 52% से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
अंपायर ने साल्ट के बल्ले की भी जांच की
हेटमायर के बाद, अंपायर ने RCB की पारी से पहले स्टार सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के बल्ले की भी जांच की. यह प्रक्रिया मैदानी अंपायर द्वारा लीग के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई थी. पिछले सीजन में काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स के बल्लेबाज फिरोज खुशी के बल्ले के आकार के टेस्ट में फेल होने पर उनकी टीम को 12 अंकों की पेनल्टी झेलनी पड़ी थी.
हेटमायर का बल्ला पास
हालांकि दोनों ही बल्लेबाजों का बैट टेस्ट में पास हो गया था. IPL नियमों में पॉइंट पेनल्टी का प्रावधान नहीं है, लेकिन अगर बल्ला नियमों के अनुरूप नहीं होता, तो हेटमायर को इसे बदलने के लिए कहा जाता.