menu-icon
India Daily

IPL 2025: कौन हैं जीशान अंसारी, आईपीएल में SRH के लिए किया डेब्यू?

अंसारी को कप्तान पैट कमिंस ने अपने ऑस्ट्रेलियाई हमवतन और लेग स्पिनर एडम जाम्पा की जगह एसआरएच एकादश में शामिल किया. अंसारी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से केवल एक टी-20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने अपने पहले मैच में 32 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Zeeshan Ansari
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जीशान अंसारी ने डेब्यू किया है. लखनऊ में जन्मे लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने रविवार को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में पदार्पण करके सुर्खियां बटोरीं.

अंसारी को कप्तान पैट कमिंस ने अपने ऑस्ट्रेलियाई हमवतन और लेग स्पिनर एडम जाम्पा की जगह एसआरएच के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. अंसारी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से केवल एक टी-20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने अपने पहले मैच में 32 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था.

कौन हैं जीशान अंसारी? 

अपने प्रथम श्रेणी पदार्पण से पहले, अंसारी ने 2016 अंडर-19 विश्व कप के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जहां वे उपविजेता रहे थे. ऑलराउंडर ने दो मैचों में हिस्सा लिया और 35 रन बनाए. भारत की तत्कालीन अंडर-19 विश्व कप टीम के अन्य खिलाड़ियों के विपरीत, जीशान ने अंडर-14 या अंडर-16 स्तर पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व नहीं किया. जब जीशान आयु वर्ग की टीमों में जगह नहीं बना पाया, तो उसके पिता का धैर्य जवाब दे गया. 

यूपी टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स के लिए खेलते हुए, अंसारी पिछले साल टूर्नामेंट के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनकर उभरे, उन्होंने 24 विकेट लिए. जेद्दा में आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दौरान SRH ने 40 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.