IPL 2025: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा जल्द ही टीम से जुड़ने वाले हैं. टीम के कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की है कि रबाड़ा अप्रैल के आखिरी सप्ताह में गुजरात टाइटंस के स्क्वॉड में वापसी कर सकते हैं. फिलहाल वह निजी कारणों से टीम से बाहर चल रहे हैं और अब तक केवल शुरुआती दो मुकाबलों में ही खेले हैं.
19 अप्रैल को अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले टॉस के समय शुभमन गिल ने रबाड़ा की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि कगिसो रबाड़ा अगले 10 दिनों में टीम से जुड़ सकते हैं. इस मुकाबले में गुजरात ने पिछली हार के बाद भी अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि रबाड़ा की गैरमौजूदगी एक बार फिर चर्चा में रही.
रबाड़ा की अनुपस्थिति के बावजूद गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया है. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर जैसे गेंदबाजों ने टीम के लिए अहम योगदान दिया है. इन गेंदबाजों के दम पर गुजरात की टीम गेंदबाजी में मजबूत नजर आ रही है और रबाड़ा की कमी ज्यादा महसूस नहीं हो रही.
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया. जैक फ्रेजर-मकगर्क को बाहर कर दिया गया और उनकी जगह अभिषेक शर्मा को मौका मिला, जो अब तक आईपीएल 2025 में ज्यादातर मैचों में 'इम्पैक्ट प्लेयर' के रूप में खेले थे. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस अब भी चोट के चलते टीम से बाहर हैं, जिससे दिल्ली को ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करना पड़ा.
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर. साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा.
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.