menu-icon
India Daily

IPL 2025: जो विराट-रोहित नहीं कर पाए साई सुदर्शन ने किया, राजस्थान के खिलाफ रच दिया कीर्तिमान

साई सुदर्शन ने इस आईपीएल में शानदार पारी खेली है. गुजरात टाइटंस के प्लेयर ने आईपीएल में अपने बल्लेबाजी से सबका ध्यान खिंचा है. बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Sai Sudarshan
Courtesy: Social Media

साई सुदर्शन ने राजस्थान के खिलाफ मैच में कीर्तिमान बना दिया है. आईपीएल 2025 में ऐसा करने वाले वे पहले बल्लेबाज बन गए हैं. सुदर्शन इस सीजन में 200 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. गिल के जल्दी आउट होने के बावजूद साई सुदर्शन ने आक्रामक तेवर जारी रखे हैं. 

साई सुदर्शन ने इस आईपीएल में शानदार पारी खेली है. गुजरात टाइटंस के प्लेयर ने आईपीएल में अपने बल्लेबाजी से सबका ध्यान खिंचा है.  बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. साई सुदर्शन ने 2022 में गुजरात टाइटंस की ओर से ही अपना डेब्यू किया था और तब से ही इस टीम का हिस्सा हैं. अपनी छोटी से आईपीएल करियर में वे रनों का अंबार लगा चुके हैं. 

गुजरात टाइटंस के चार मैचों में 6 अंक हैं और टीम अगर ये मैच जीतती है तो टेबल टॉपर बन जाएगी। राजस्थान रॉयल्स के 4 मैचों में 4 अंक हैं और संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम पिछले दो मैच जीतकर फॉर्म में वापसी कर चुकी है।

टीमें:

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन):  रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर , ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा

Topics