menu-icon
India Daily

IPL 2025: मैच जिताने वाले चतुर चहल को प्रीति जिंटा ने क्या-क्या दिया?

युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी के जादू से KKR के बल्लेबाजों को चकमा दिया. उनकी शानदार गेंदबाजी ने पंजाब को इस मुकाबले में जीत की राह दिखाई. चहल के इस शानदार प्रदर्शन ने न सिर्फ फैंस का दिल जीता, बल्कि पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा की तारीफ भी बटोरी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

15 अप्रैल 2025 की रात IPL 2025 में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला. पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ न सिर्फ शानदार जीत हासिल की, बल्कि 16 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए IPL इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया. मात्र 111 रनों के स्कोर को बचाते हुए पंजाब ने KKR को 16 रनों से मात दी. इस सनसनीखेज जीत के हीरो रहे युजवेंद्र चहल, जिन्होंने हारी हुई बाजी को पलटकर पंजाब को अविश्वसनीय जीत दिलाई.

युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी के जादू से KKR के बल्लेबाजों को चकमा दिया. उनकी शानदार गेंदबाजी ने पंजाब को इस मुकाबले में जीत की राह दिखाई. चहल के इस शानदार प्रदर्शन ने न सिर्फ फैंस का दिल जीता, बल्कि पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा की तारीफ भी बटोरी. प्रीति ने चहल की तारीफ करते हुए कहा, चहल ने असंभव को संभव कर दिखाया. उनकी गेंदबाजी ने हमें गर्व महसूस कराया.

प्रीति जिंटा ने दिया खास इनाम

मैच के बाद चहल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. प्रीति जिंटा ने अपने हाथों से चहल को यह अवॉर्ड और एक लाख रुपये की इनामी राशि सौंपी. लेकिन प्रीति यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने चहल को गले लगाकर उनकी हौसला-अफजाई भी की. यह पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जहां फैंस ने प्रीति और चहल की इस केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की.

नहीं चल रहा था जादू

इस सीजन में चहल के विकेट लिए स्ट्रगल कर रहे थे. KKR के खिलाफ मैच से पहले चहल के नाम 5 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए थे. लेकिन केकेआर के खिलाफ मैच में अपनी सारी कसर निकाल दी. चहल ने लो स्कोरिंग मैच में कमाल कर के दिखाया. KKR के खिलाफ मैच से पहले चहल के नाम 5 मैचों में सिर्फ 2 विकेट चटकाए. रहाणे का विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट था. 

Topics