IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन पंजाब किंग्स के लिए अब तक कुछ खास नहीं रहा है. खासतौर पर टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की खराब गेंदबाज़ी ने टीम को काफी नुकसान पहुंचाया है. 18 करोड़ रुपये में खरीदे गए चहल से सभी को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन अब तक वह उन पर खरे नहीं उतर पाए हैं. अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में चहल सिर्फ दो विकेट ही ले पाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 11.13 रहा है, जो किसी भी फ्रेंचाइज़ी के लिए चिंता की बात है.
शनिवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चहल का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने चार ओवर में 56 रन लुटा दिए. भले ही उन्होंने ट्रैविस हेड का विकेट लिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उनकी गेंदों पर हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने जमकर रन बटोरे और टीम ने 246 रनों का लक्ष्य महज़ आठ विकेट से हासिल कर लिया.
चहल की गेंदबाज़ी को लेकर अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी चिंता जता रहे हैं. पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने कहा कि चहल का मानसिक रवैया काफी रक्षात्मक हो गया है और यही उनकी फॉर्म पर असर डाल रहा है. उन्होंने कहा, "जब उन्होंने ट्रैविस हेड का विकेट लिया, तो उस गेंद में हमें असली चहल की झलक मिली – जो गेंद को स्पिन करता है, गुगली डालता है, और गेंद में जान डालता है. लेकिन अब उनकी गेंदबाज़ी में वो आत्मविश्वास नहीं दिख रहा है. उनके चेहरे पर भी दबाव साफ दिखाई देता है."
हालांकि सीज़न अभी लंबा है और पंजाब किंग्स को उम्मीद होगी कि युजवेंद्र चहल जल्द ही अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे. एक अनुभवी गेंदबाज़ के रूप में उनसे टीम को काफी उम्मीदें हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में चहल अपनी पुरानी लय में लौट पाते हैं या नहीं.