IPL 2025: मोहम्मद सिराज ने RCB के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का दिखाया गुस्सा! हुआ बड़ा खुलासा
IPL 2025: मोहम्मद सिराज ने बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए थे और इसके बाद भारत के वीरेन्द्र सहवाग ने दावा किया है कि सिराज चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं चुने जाने की वजह से गुस्से में थे.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज का शानदार प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक दिलचस्प खुलासा किया है कि सिराज को 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुने जाने का गहरा दुख था, और यह गुस्सा RCB के खिलाफ उनकी गेंदबाजी में साफ दिखाई दिया.
सिराज ने RCB के खिलाफ 4 ओवर में 3 विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में मजबूती से वापस लाया. उन्होंने देवदत्त पडीक्कल और फिलिप सॉल्ट के स्टंप्स गिराए और बाद में 19वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को भी आउट किया. उनके इस बेहतरीन स्पेल ने विपक्षी टीम को मुश्किल में डाल दिया. सिराज के इस स्पेल को देखते हुए भारत के पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने बड़ा बयान दे डाला.
मोहम्मद सिराज को लेकर वीरेन्द्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि सिराज का गुस्सा और जोश उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था. सहवाग का मानना है कि सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी में न चुने जाने से जो मानसिक दबाव था, वह उनके प्रदर्शन में दिखा. सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, "सिराज के चेहरे पर वह आग दिखाई दी, जो हम एक युवा तेज गेंदबाज से उम्मीद करते हैं. वह कह रहे थे, 'तुमने मुझे नहीं लिया? अब मैं तुम्हें दिखाऊंगा! वह नई गेंद से बहुत अच्छे से गेंदबाजी करते हैं और चिन्नास्वामी की पिच पर भी उन्हें मदद मिल रही थी."
सिराज की वापसी और फॉर्म
सिराज ने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रन दिए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की. मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 2/34 का आंकड़ा हासिल करते हुए उन्होंने रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन को आउट किया. सिराज ने अब तक तीन मैचों में पांच विकेट लिए हैं और उनका औसत 21.40 और इकॉनमी रेट 8.91 रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी से किया गया था बाहर
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सिराज को भारतीय टीम में नहीं चुना गया था. इससे पहले उन्हें बेंगलुरु ने आईपीएल के लिए रिटेन नहीं किया था और वे इस सीजन गुजरात के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Also Read
- IPL 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बीच ऋषभ पंत के लिए बड़ी खुशखबरी, चोट से फिट होकर वापस लौटा स्टार गेंदबाज
- IPL 2025: 27 करोड़ के प्राइस टैग की वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं ऋषभ पंत! भारतीय दिग्गज ने किया बड़ा दावा
- IPL 2025: मुंबई में भारत की अगली पीढ़ी को क्रिकेट का 'गुरुमंत्र' देते हुए दिखाई दिए केन विलियमसन, देखें VIDEO