menu-icon
India Daily

IPL 2025: '11:30 बजे लाइव आते...', कोलकाता के खिलाफ फुस्स रही चेन्नई की टीम तो वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी के ले लिए मजे

IPL 2025: कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना पड़ा. इसके बाद मैच में कप्तानी कर रहे एमएस धोनी का वीरेंद्र सहवाग ने मजाक उड़ाया है.

MS Dhoni Virender Sehwag
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 के एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम बुरी तरह से फेल हो गई. इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई और उनके कप्तान एमएस धोनी का मजाक उड़ाया. सहवाग ने मैच के बाद एक मजेदार टिप्पणी की और कहा कि अगर धोनी आउट नहीं होते, तो भी फर्क नहीं पड़ता और बस उनके लाइव शो के समय में थोड़ी देरी होती.

बता दें कि चेन्नई के लिए ये सीजन अब तक भूलने वाला रहा है और वे 6 में से 5 मैच ही जीत सके हैं. तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर टीम की कप्तानी एमएस धोनी कर रहे हैं.

एमएस धोनी के ऑउट होने पर विवाद

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को इस मैच में एक विवादास्पद तरीके से आउट किया गया. 16वें ओवर में, जब धोनी ने सुनील नरेन की गेंद को ऑन-साइड में खेलने की कोशिश की, तो वह पूरी तरह से मिस कर गए और गेंद उनके पैड पर जा लगी. अंपायर ने तुरंत उन्हें आउट करार दिया, हालांकि धोनी ने रिव्यू लिया, जिसमें स्निकोमीटर पर बैट से हल्की सी आवाज सुनाई दी. इसके बावजूद, तीसरे अंपायर ने धोनी को आउट करार दिया, जिससे इस फैसले को लेकर बहस शुरू हो गई.

वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया धोनी का मजाक  

जब सहवाग से पूछा गया कि क्या धोनी की यह आउटिंग मैच में कोई बड़ा फर्क डालती, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "मुझे नहीं लगता. अगर वो आउट नहीं होते और खेलते रहते, तो अधिकतम 130 रन बन जाते. KKR ने तो 10.2 ओवर में 104 रन का पीछा कर लिया. 11:30 बजे लाइव आते, बस इतना ही होता."

सहवाग का मजाकिया अंदाज

सहवाग की यह टिप्पणी पूरी तरह से मजाकिया थी, जिसमें उन्होंने मैच के परिणाम को लेकर अपनी स्पष्ट राय रखी. उन्होंने धोनी की आउटिंग को ज्यादा अहमियत नहीं दी और यह बताया कि अगर धोनी मैदान पर होते, तो भी मैच के परिणाम में कोई खास बदलाव नहीं आता. उनके इस मजाक ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना दिया.

Topics