menu-icon
India Daily

IPL 2025: विराट कोहली ने RCB के फैंस को किया ट्रोल, बोले- 'नंबर 18 थ्योरी की कोई....'

IPL 2025: बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी ही टीम के फैंस को ट्रोल किया है. उनका कहना है कि 18 नंबर की थ्योरी को लेकर हम ट्रॉफी जीतने की बात नहीं कर सकते हैं. हमें इसके अलावा भी बात करने की जरूरत है.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने शानदार शुरुआत की है और टीम ने अब तक छह मैचों में से चार मैचों में जीत हासिल की है. इस शानदार प्रदर्शन के साथ आरसीबी के फैंस उम्मीदों से भरे हुए हैं कि यह साल उनका हो सकता है. क्योंकि टीम अभी तक आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो पाई है. विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों के बावजूद आरसीबी ने कभी आईपीएल खिताब नहीं जीता. हालांकि, इस सीजन में आरसीबी का खेल अलग नजर आ रहा है और टीम ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों विभागों में बेहतरीन संतुलन पाया है.

विराट कोहली इस सीजन में बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने अब तक तीन अर्धशतक बनाए हैं. कोहली ने छह मैचों में 248 रन बनाये हैं, जिनमें उनका औसत 62.00 है और स्ट्राइक रेट 143 के ऊपर है. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोहली ने अपनी तीसरी हाफ सेंचुरी बनाई और आईपीएल में अपने 66वें अर्धशतक के साथ डेविड वॉर्नर के साथ बराबरी की.

आरसीबी फैंस और नंबर 18 थ्योरी

आरसीबी के फैंस इस सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं, और अब कुछ फैंस ने एक नई थ्योरी पेश की है. वे मानते हैं कि कोहली के जर्सी नंबर 18 का कनेक्शन आईपीएल 2025 के 18वें सीजन से है, और यही कारण है कि इस साल आरसीबी ट्रॉफी जीत सकती है. इस थ्योरी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है, और फैंस कोहली से इस बारे में सवाल पूछ रहे थे.

कोहली ने किया फैंस को ट्रोल

हालांकि, विराट कोहली ने इस थ्योरी को लेकर अपने फैंस का मजाक उड़ाया. आरसीबी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें कोहली से नंबर 18 थ्योरी के बारे में पूछा गया. इस पर कोहली ने हंसते हुए जवाब दिया, "क्या आपको यह अहसास अब हुआ? 18 साल बाद यह थ्योरी महसूस हुई है. 17, 16, 19 का क्या? क्या वो साल मायने नहीं रखते? मुझे लगता है कि यह एक अच्छा कारण है पॉजिटिव रहने का और अच्छा महसूस करने का."

Topics