menu-icon
India Daily

IPL 2025: रोहित शर्मा के साथ संबंधों को लेकर पहली बार बोले विराट कोहली, कहा- 'उनके साथ मैं 17 सालों से...'

IPL 2025: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर पहली बार बात की है. उनका कहना है कि दोनों ही 17 साल से साथ में खेल रहे हैं और टीम की जीत के लिए कार्य करते हैं.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: Social Media

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है. इस बीच विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ अपने लंबे और मजबूत रिश्ते के बारे में खुलकर बोलते हुए नजर आए. विराट ने पहली बार अपने और रोहित के संबंधों पर बात की और इसे लेकर कई दिलचस्प बातें साझा की.

बता दें कि मीडिया में लगातार ऐसी खबरें सामने आती रही हैं कि रोहित और विराट की आपस में नहीं बनती है. कई मौकों पर वे दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं. हालांकि, अब इसको लेकर कोहली ने खुलकर बात की है.

विराट कोहली ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

विराट कोहली और रोहित शर्मा की क्रिकेट यात्रा लगभग एक ही समय शुरू हुई थी. दोनों ने कई सालों तक भारतीय टीम में एक-दूसरे के साथ खेलने का अनुभव साझा किया है. विराट कोहली ने इस बारे में खुलकर बात की और कहा, "हम दोनों एक-दूसरे के साथ 17 साल से खेल रहे हैं. यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जब आप इतने लंबे समय तक किसी के साथ खेलते हैं. शुरूआत में बहुत कुछ सीखने और साझा करने का मौका मिलता है."

उन्होंने आगे कहा, "जब हम एक साथ करियर की शुरुआत कर रहे थे, तो हम बहुत कुछ एक-दूसरे से सीखते थे. हम अपनी चिंताओं और सवालों को आपस में साझा करते थे. इतना ही नहीं, हम दोनों ने कप्तानी के मामले में भी एक-दूसरे के साथ बहुत काम किया है. हमेशा विचारों का आदान-प्रदान होता था और अधिकतर मामलों में हम दोनों एक ही पेज पर होते थे."

एक-दूसरे पर विश्वास और टीम के लिए काम

विराट ने यह भी कहा कि उनका और रोहित का आपसी विश्वास बहुत मजबूत है. "हमने हमेशा टीम के लिए बेहतर काम करने की कोशिश की है. कभी भी यह नहीं हुआ कि एक-दूसरे पर विश्वास का कोई कमी हो. हम हमेशा टीम के लिए एकजुट होकर काम करते थे, चाहे वह बल्लेबाजी हो या कप्तानी," कोहली ने बताया.

Topics