विराट कोहली ने आईपीएल के पहले मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 सीजन के पहले मैच के दौरान वे 400 टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. आईपीएल 2025 का पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जा रहा है.
कोहली रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के बाद 400 टी20 मैच खेलने वाले केवल तीसरे भारतीय बन गए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान के नाम इस प्रारूप में कई रिकॉर्ड भी हैं, उन्होंने आठ शतकों के साथ इस प्रारूप में 12800 से अधिक रन बनाए हैं. इनमें से 4188 रन भारत के लिए टी20 में 141 मैचों में आए, जिसमें एक शतक और 38 अर्द्धशतक शामिल हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद लिया संन्यास
कोहली ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीत के साथ संन्यास ले लिया और इस प्रारूप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली 8004 रन और आठ शतकों के साथ आईपीएल बल्लेबाजी चार्ट में भी सबसे आगे हैं. कोहली का 2016 लीग के इतिहास में बेजोड़ है, जहां उन्होंने आरसीबी को फाइनल में पहुंचाने के लिए 973 रन बनाए.
6 टी-20 विश्व कप खेले विराट
कोहली ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ़ इंटर-स्टेट ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया , जिसमें उन्होंने डेब्यू पर 35 रन बनाए. उन्होंने दिल्ली के लिए चार और मैच खेले और उसके बाद से कभी टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया. 2012-24 के बीच छह टी-20 विश्व कप में भाग लेने वाले कोहली टूर्नामेंट में 58.72 की औसत और 15 अर्द्धशतकों के साथ 1292 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं.