menu-icon
India Daily

IPL 2025: विराट कोहली ने की WWE रेसलर जॉन सीना की स्टाइल की कॉपी, पहनी ये खास रिंग

IPL 2025: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मैदान या फिर उससे बाहर दर्शकों को एंटरटेन करते हुए दिखाई देते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने WWE सुपर स्टार जॉन सीना की नकल की है.

Virat Kohli
Courtesy: X

IPL 2025: हाल ही में विराट कोहली ने एक बार फिर से सबका ध्यान आकर्षित किया, जब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सोशल मीडिया पोस्ट में नजर आए. इस पोस्ट में कोहली को एक अनोखी रिंग घुमाते हुए देखा गया साथ ही वह WWE के प्रसिद्ध रेसलर जॉन सीना की स्टाइल में ‘You Can’t See Me’ का इशारा भी कर रहे थे. कोहली का यह मस्ती भरा अंदाज देख हर कोई हैरान था और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

इस वीडियो में एक और खास बात थी, जिसमें कोहली को ड्रेसिंग रूम, मैदान और बाउंड्री लाइन पर डांस करते हुए दिखाया गया. आईपीएल 2025 सीजन के दौरान कोहली का ये जोश और मस्ती दर्शकों को खूब भा रहा है. वहीं वीडियो में कोहली के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड भी नजर आए, जो कोहली के साथ मस्ती करते हुए डांस स्टेप्स दिखा रहे थे. इन दोनों की दोस्ती और मस्ती ने सभी को चौंका दिया.

मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी बेंगलुरु

वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मुंबई में है, जहां उनका मुकाबला पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) से होने वाला है. बैंगलुरु ने इस सीजन की शुरुआत शानदार की थी और पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया था लेकिन गुजरात टाइटंस से आठ विकेट से हार के बाद वह इस मैच में जीत की उम्मीद के साथ उतरेंगे.

कोहली और रोहित का खास रिश्ता

विराट कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपनी दोस्ती और साझेदारी पर भी बात की. एक अन्य वीडियो में उन्होंने कहा, “जब आप किसी के साथ लंबे समय तक खेलते हैं, तो एक प्राकृतिक रिश्ता बन जाता है. हम एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखते हैं, और हमेशा अपनी राय साझा करते हैं. हम दोनों एक ही समय में अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए हमें एक-दूसरे की मदद करना और विचारों का आदान-प्रदान करना बहुत जरूरी है.”

Topics