menu-icon
India Daily

IPL 2025: विराट ने दिनेश कार्तिक को किया इग्नोर! राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के दौरान कोहली ने जोड़ लिए हाथ

IPL 2025: राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी. दरअसल, दिनेश कार्तिक विराट कोहली से कुछ कहते हुए दिखाई दिए. इसे कोहली ने सुनने से मना कर दिया और अब ये चर्चा का विषय बना हुआ है.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं. भले ही वो अब RCB के कप्तान न हों, लेकिन उनकी लीडरशिप और जोश अब भी मैदान पर दिखता है. 

इस मैच में कोहली ने न सिर्फ अपनी समझदारी से टीम को जिताया, बल्कि एक मजेदार घटना ने फैंस का ध्यान भी खींचा. बता दें कि दिनेश कार्तिक उनसे कुछ कह रहे थे लेकिन कोहली ने उन्हें सुनने से इनकार कर दिया.

कोहली का मैदान पर जलवा

मैच के दौरान कोहली लॉन्ग-ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे. वहां से वो RCB के डगआउट के पास थे, जहां कोच एंडी फ्लावर और बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक उनसे बात करने की कोशिश कर रहे थे. 13वें ओवर में कोहली ने गौर किया कि गेंद बदलने का समय है. चिन्नास्वामी स्टेडियम की सूखी पिच स्पिनरों के लिए मददगार थी. उन्होंने कप्तान रजत पाटीदार को सलाह दी, और क्रुणाल पांड्या ने अपना तीसरा ओवर डाला. कोहली की यह समझदारी RCB के लिए फायदेमंद रही.

मैच में एक मजेदार पल तब आया जब दिनेश कार्तिक और एंडी फ्लावर कोहली के पास कुछ सलाह देने आए. लेकिन कोहली ने हाथ जोड़कर और कंधे उचकाकर साफ इशारा किया कि वो उनकी बात नहीं सुनना चाहते! यह देखकर फैंस हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इस पल की तस्वीरें वायरल हो गईं. कुछ फैंस ने मजाक में कहा कि शायद कार्तिक चाहते थे कि कोहली एक ओवर गेंदबाजी करें लेकिन कोहली ने यह आइडिया ठुकरा दिया! बता दें कि आरसीबी ने इस मुकाबले में 11 रनों से जीत हासिल की और टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई.

कार्तिक ने की कोहली की तारीफ

मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में दिनेश कार्तिक ने कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "विराट का जुनून देखकर शब्द कम पड़ जाते हैं. 18 साल तक IPL में खेलना और इतना शानदार प्रदर्शन करना आसान नहीं. वो हर स्थिति को समझते हैं और टीम को सही दिशा दिखाते हैं. फैंस सिर्फ उन्हें देखने आते हैं, और वो इस बात को अच्छे से समझते हैं."

Topics