IPL 2025: विराट को देख भावुक हुए मोहम्मद सिराज तो कोहली ने लगाया गले, देखें इमोशनल Video
IPL 2025: बेंगलुरू और गुजरात के बीच मुकाबला बुधवार को एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली और मोहम्मद सिराज का भावनात्मक वीडियो सामने आया है. दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा जा सकता है.
IPL 2025: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले एक भावुक करने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली को देखकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भावुक हो गए औक कोहली ने उन्हें गले लगा लिया.
बता दें कि ये पहला मौका है, जब सिराज साल 2017 के बाद से बेंगलुरु के अलावा किसी दूसरी फ्रेंचाइजी से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्हें बेंगलुरु ने रिटेन नहीं किया था और इसके बाद आईपीएल 2025 की नीलामी में गुजरात ने सिराज को अपनी टीम में शामिल किया था. ऐसे में सिराज अब गुजरात के लिए खेल रहे हैं और बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. हालांकि, इस बीच सिराज और कोहली एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दिए.
विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज को लगाया गले
दरअसल, आरसीबी और गुजरात के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है. इ मुकाबले से पहले दोनों टीमें अभ्यास कर रही हैं और इसी कड़ी में विराट और सिराज भी शामिल हैं. ये दोनों खिलाड़ी नेट्स में अभ्यास करने के लिए उतरे लेकिन इससे पहले ये दोनों आपस में मिले.
सिराज ने जैसे ही अभ्यास के लिए आए कोहली को देखा तो वे भी खुद को रोक नहीं पाए. इसके बाद वे कोहली के पास आए और विराट ने उन्हें गले लगा लिया. इसका वीडियो गुजरात ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है और ये इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.
गुजरात बनाम बेंगलुरु का मुकाबला
बता दें कि आईपीएल 2025 के 14वें मैच में ये दोनों टीमें आमने-सामने आने वाली हैं. ये मैच बुधवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. गुजरात ने इससे पहले मुंबई के खिलाफ जीत हासिल की है, तो वहीं बेंगलुरु ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं.
Also Read
- विराट कोहली के रेस्टोरेंट में घुसा धोनी फैन, आरसीबी टीम की पार्टी में ये क्या हुआ?
- IPL 2025: चेन्नई के खराब प्रदर्शन के बाद आग बबूला हुए पूर्व धाकड़ बल्लेबाज श्रीकांत, भारतीय दिग्गज को ड्रॉप करने की कही बात
- IPL 2025, LSG vs PBKS Live Score Update: लखनऊ को लगा तीसरा झटका, मैक्सवेल ने कप्तान पंत को भेजा पवेलियन