menu-icon
India Daily

IPL 2025: लाइव मैच में पाटीदार पर भड़के विराट कोहली, दिनेश कार्तिक से की शिकायत!

विराट कोहली को कोच दिनेश कार्तिक के साथ बात करते दिखा गया. वीडियो ने कोहली के कप्तान रजत पाटीदार से नाखुश होने की अटकलों को हवा दे दी है .वीडियो में कोहली को मैदान पर कुछ ऐसे फ़ैसलों के बारे में बताते हुए देखा जा सकता है जिनसे वे खुश नहीं हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Virat Kohli
Courtesy: Social Media

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अपने घरेलू मैदान पर शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने डीसी के खिलाफ 163 रनों के स्कोर का बचाव करते हुए अच्छी शुरुआत की और उनके शीर्ष तीन बल्लेबाजों को सिर्फ 30 रन पर आउट कर दिया. लेकिन केएल राहुल ने फिर मोर्चा संभाला और नाबाद 93 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. हालंकि विराट कोहली अपने कप्तान रजत पाटीदार से थोड़े नाराज दिखे.  

जैसे ही राहुल ने खेल के अंतिम चरणों में तेजी लानी शुरू की, आरसीबी के स्टार विराट कोहली को कोच दिनेश कार्तिक के साथ बात करते दिखा गया . वीडियो ने कोहली के कप्तान रजत पाटीदार से नाखुश होने की अटकलों को हवा दे दी है .

फैसले से खुश नहीं थे विराट कोहली

वीडियो में कोहली को मैदान पर कुछ ऐसे फ़ैसलों के बारे में बताते हुए देखा जा सकता है जिनसे वे खुश नहीं हैं. लाइव टीवी पर जब यह घटना दिखाई गई, तो कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि विराट जिस बात से नाखुश हैं, उसे कप्तान पाटीदार को बताना चाहिए क्योंकि वे अब टीम के कप्तान नहीं हैं.

केएल राहुल ने खेली धमाकेदार पारी

कुछ अन्य प्रशंसकों ने यह भी बताया कि कोहली ने कार्तिक और यहां तक ​​कि अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों के बारे में बात की. हालांकि, कोहली की कार्तिक के साथ इस बातचीत के पीछे का असली कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.

मैच में केल राहुल हार और जीत के बीच रहे. उन्होंने 93 रनों की नाबाद पारी खेली. आईपीएल 2025 में दिल्ली की टीम अभी अपराजित है. दिल्ली ने अपने सारे मैच जीते हैं. 

Topics