IPL 2025: विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ मैच से पहले कोहली के नाम 12983 रन थे और वह इस उपलब्धि से सिर्फ़ 17 रन दूर थे. उन्होंने तेजी से शुरुआत की और तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट के दूसरे ओवर में यह उपलब्धि हासिल कर ली.

विराट कोहली ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है, वह टी20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. कोहली ने सोमवार 7 अप्रैल को वानखेड़े में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान यह बड़ी उपलब्धि हासिल की.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ मैच से पहले कोहली के नाम 12983 रन थे और वह इस उपलब्धि से सिर्फ़ 17 रन दूर थे. उन्होंने तेज़ी से शुरुआत की और तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट के दूसरे ओवर में यह उपलब्धि हासिल कर ली. कोहली ने बोल्ट की गेंद पर कवर की तरफ़ चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. कोहली इस प्रारूप में 13000 रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं और क्रिस गेल तथा एलेक्स हेल्स जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं.
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
14562 - क्रिस गेल (381)
13610 - एलेक्स हेल्स (474)
13557 - शोएब मलिक (487)
13537 - किरोन पोलार्ड (594)
13001* - विराट कोहली (386)
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, क्योंकि जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. हार्दिक ने टॉस के समय कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह एक अच्छा ट्रैक लग रहा है, बाद में ओस आ सकती है. जब विकेट ठंडा होता है, तो यह अच्छा रहता है. जब ओस आती है, तो यह बेहतर हो जाता है. यह हमेशा दोनों टीमों के लिए अच्छा रहता है.