Virat Kohli Created History: आईपीएल (Indian Premier League) में जब भी किसी बड़े रिकॉर्ड की बात होती है, तो विराट कोहली का नाम सबसे पहले आता है. हाल ही में, विराट कोहली ने एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर तय किया. वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने 1000 बाउंड्री हिट की हैं. इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए कोहली को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ दो बाउंड्री की जरूरत थी, और उन्होंने यह कारनामा महज चार ओवर में पूरा कर लिया.
विराट कोहली ने अपनी शानदार स्किल और टैलेंट के दम पर आईपीएल के इतिहास में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 36 साल के इस बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 24वें मैच में शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया. उनके इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद, आईपीएल में बाउंड्री हिट करने के मामले में वह सबसे आगे हैं. चौके और छक्के मिलाकर उनकी आईपीएल में 1001 बाउंड्री हो गई हैं.
विराट कोहली के बाद शिखर धवन का नाम आता है, जिन्होंने आईपीएल में 920 बाउंड्री हिट की हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 899 बाउंड्री लगाई हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि कोहली का आईपीएल में बाउंड्री के मामले में कोई मुकाबला नहीं है.
कोहली सिर्फ बाउंड्री के मामले में ही नहीं, बल्कि आईपीएल के सबसे बड़े रन-स्कोरर भी हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 8000 से ज्यादा रन बनाये हैं. यह उपलब्धि भी कोहली के महान करियर को दर्शाती है. विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 2 छक्के और एक चौका लगाया.