menu-icon
India Daily

IPL 2025: विराट कोहली ने चिन्नास्वामी में किया गजब का कारनामा, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

IPL 2025: विराट कोहली ने बेंगलुरु में 3500 रन पूरे कर लिए हैं. वे किसी एक मैदान पर टी-20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

IPL 2025: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें कि कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो उनके निशाने पर कोई न कोई रिकॉर्ड अक्सर होते हैं और इसी कड़ी में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इतिहास रच दिया है.

कोहली ने चिन्नास्वामी में 3500 रन पूरे कर लिए हैं और वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट किसी एक मैदान पर टी-20 क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने ये कारनामा नहीं किया है.

विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

विराट ने राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए बेंगलुरु में 3500 रन पूरे कर लिए हैं. उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने एक मैदान पर 3500 रन नहीं बनाए हैं. वे टी-20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने ये कारनामा नहीं किया है और कोहली ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

अगर एक मैदान में सबसे अधिक रन बनाने की बात करें तो कोहली ने इस खबर के लिखे जाने तक 3502 रन बना लिए हैं. तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मुश्फिकुर रहीम मौजूद हैं, जिन्होंने मीरपुर में खेलते हुए 3373 रन बनाए हैं. इसके अलावा तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के जेम्स विन्स काबिज हैं, जिन्होंने साउथेम्पटन में 3253 रन बनाए हैं.

आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं कोहली

आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने बल्ले के साथ टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और जीत में अहम भूमिका निभाई है. अगर इस सीजन कोहली की बात करें तो वे रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 65.33 की औसत और 144 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 392 रन बनाए हैं.

Topics