menu-icon
India Daily

IPL 2025: विराट कोहली के बल्ले ने रचा इतिहास, T20 में 100 अर्धशतक लगाने वाले बने पहले इंडियन

IPL 2025 Virat Kohli 100 Half-Centuries In T20s: विराट कोहली ने रविवार को अपने शानदार करियर में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लागने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Virat Kohli Becomes 1st Indian Batter To Score 100 Half-Centuries In T20s most in IPL equal
Courtesy: @RCBTweets

IPL 2025 Virat Kohli 100 Half-Centuries In T20s: आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपना 100वां अर्धशतक लगाया. इस शानदार प्रदर्शन के साथ वह टी20 फॉर्मेट में 100 अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली से पहले केवल ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ही इस मुकाम तक पहुंच पाए थे. वॉर्नर के नाम टी20 क्रिकेट में कुल 108 अर्धशतक दर्ज हैं. अब विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. 

मैच में कोहली की दमदार पारी

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में आरसीबी को 174 रनों का लक्ष्य मिला था और कोहली ओपनिंग करने उतरे थे. विराट कोहली ने 45 गेंदों पर 62 रनों की दमदार नाबाद पारी खेली.

आईपीएल में भी वॉर्नर की बराबरी की

आईपीएल में यह कोहली का 58वां अर्धशतक रहा. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में कुल 66 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं, जो डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी है. वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में 62 अर्धशतक और 4 शतक बनाए थे, वहीं कोहली के नाम 58 अर्धशतक और 8 शतक दर्ज हैं.

टी20 में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 108

विराट कोहली (भारत) – 100*

बाबर आजम (पाकिस्तान) – 90

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 88

जोस बटलर (इंग्लैंड) – 86

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली - 66
डेविड वार्नर - 66
शिखर धवन - 53
रोहित शर्मा - 45
केएल राहुल - 43
एबी डिविलियर्स - 43

Topics