IPL 2025

IPL 2025: शाहरूख खान के साथ ओपनिंग सेरेमनी में थिरकते हुए नजर आए विराट कोहली, झूमे जो पठान गाने पर किया डांस, देखें VIDEO

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज परफॉर्म करते हुए नजर आए. इस ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद उस वक्त लग गए, जब विराट कोहली डांस करते हुए नजर आए. 

Imran Khan claims
X

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज परफॉर्म करते हुए नजर आए. सबसे पहले ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल ने अपनी परफॉर्मेंस दी. इसी के साथ आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत हुई. हालांकि, इस ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद उस वक्त लग गए, जब विराट कोहली डांस करते हुए नजर आए. 

कोहली ने किंग खान कहे जाने वाले शाहरूख खान के साथ झूमे जो पठान गाने पर थिरकते हुए नजर आए. इसका वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी में कोहली को बुलाया गया और उनके अलावा रिंकू सिंह भी सेट पर मौजूद थे और उन्होंने डांस किया. इन दोनों खिलाड़ियों के डांस करने का वीडियो भी सामने आया है.

विराट कोहली ने शाहरूख खान के साथ किया डांस

विराट कोहली को शाहरूख ने ओपनिंग सेरेमनी समाप्त होने के बाद सेट पर बुलाया था. इसके बाद कोहली से वे भारत की अगली पीढ़ी के बारे में पूछते हुए दिखाई दिए. तो वहीं कोहली ने बताया कि वे अभी कहीं नहीं जा रहे हैं और आगे खेलते हुए हुए नजर आएंगे. इसके बाद शाहरूख ने कोहली से अपने गाने झूमे जो पठान पर डांस करने को कहा और कोहली ने इसे मान लिया.

इसके बाद शाहरूख और विराट दोनों इस गाने पर डांस करते हुए नजर आए. बता दें कि कोहली को इस तरह से डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

रिंकू सिंह ने भी किया डांस

कोहली से पहले रिंकू सिंह ने भी डांस किया और उनका वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि रिंकू लुट-पुट गया गाने पर थिरकते हुए दिखाई दिए और उनका ये मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

India Daily