menu-icon
India Daily

IPL 2025: वरूण चक्रवर्ती ने विराट कोहली को दी चेतावनी, बोले- 'उनके खिलाफ मैं वही करूंगा जो...'

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता और बेंगलुरू की टीम आमने-सामने आने वाली है. हालांकि, इस मैच से पहले केकेआर के स्टार स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को बड़ी चेतावनी दी है.

auth-image
Edited By: Praveen
Varun Chakravarthy
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता और बेंगलुरू की टीम आमने-सामने आने वाली है. हालांकि, इस मैच से पहले केकेआर के स्टार स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने बड़ी चेतावनी दी है. ईडन गार्डन में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले चक्रवर्ती ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आगाह किया है. उनका कहना है कि वे कोहली के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित हैं. 

चक्रवर्ती ने कोहली के खिलाफ गेम प्लान को लेकर भी खुलासा किया है और बताया है कि आखिर वे कोहली के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी करने वाले हैं. बता दें कि कोहली पिछले कुछ समय से क्रिकेट में स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे चक्रवर्ती के खिलाफ कोहली को संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी क्योंकि उनके आंकड़े वरूण के खिलाफ कुछ खास नहीं रहे हैं.

वरूण चक्रवर्ती ने दी विराट कोहली को बड़ी चेतावनी

मैच से पहले बात करते हुए चक्रवर्ती ने कहा कि "इस स्तर पर आप किसी को भी आसानी से नहीं ले सकते हैं. आईपीएल में हर टीम बराबर है और वे अच्छी हैं. आरीसीबी के पास एक बेहतरीन टीम है लेकिन हमने उनके खिलाफ अपना गेम प्लान बनाया है. हमने उनके लिए होमवर्क किया है. जब भी मैं अपने घर पर खेलता हूं, तो हमेशा ही कुछ नया करने की कोशिश करता हूं."

स्टार स्पिनर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि "पिछले साल भी मैंने ऐसा ही किया था और ये काफी यादगार रहा. उससे पहले एक सीजन में मैं ऐसा करने में नाकाम रहा था. हालांकि, इस बार भी मैं पिछली बार की तरह गेंदबाजी के लिए तैयार हूं. मेरा कप्तान जब भी जिस भी परिस्थिति में गेंदबाजी करने के लिए कहता है, मैं उसके लिए तैयार रहता हूं."

कोहली के खिलाफ चक्रवर्ती का शानदार प्रदर्शन

अगर आईपीएल में इन दोनों खिलाड़ियों की बात करें तो चक्रवर्ती के खिलाफ खेलते हुए कोहली असहज दिखाई दिए हैं. इसकी गवाही उनके आंकड़े भी दे रहे हैं. कोहली ने चक्रवर्ती की आईपीएल में अब तक 39 गेंदें खेली हैं और 40 रन बनाए हैं. इसके अलावा चक्रवर्ती ने पिछले सीजन के दौरान कोहली को मैदान से बाहर का रास्ता भी दिखाया था.

Topics