IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के सबसे युवा खिलाड़ी, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस बार कारण बना नेट्स में उनका सामना इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर से होना. राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा किया, जिसमें वैभव आत्मविश्वास के साथ आर्चर की तेज़ गेंदों का सामना करते नजर आए. राजस्थान ने मेगा ऑक्शन में वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, अभी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा. उनकी प्रैक्टिस देखकर ऐसा लग रहा है कि 13 अप्रैल को RCB के खिलाफ होने वले मुकाबले में शायद उन्हें मौका मिल जाए.
जोफ्रा आर्चर की गेंदों पर लगाए शॉट
राजस्थान ने वैभव सूर्यवंशी की प्रैक्टिस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा कि किस तरह से वैभव जोफ्रा आर्चर की गेंदों को खेल रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी भले ही अभी तक टीम के लिए मैदान में नहीं उतरे हैं, लेकिन नेट्स में उनके बैटिंग स्टाइल और आत्मविश्वास ने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ है, और कई फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शायद वैभव को इस मैच में टीम का हिस्सा बनने का मौका मिल जाए.
Vaibhav vs Archer. Where else if not the IPL?! 💗 pic.twitter.com/pHtA0qpuN5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 12, 2025
जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं की थी और शुरुआती दो मैचों में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की है. पिछले तीन मैचों में उन्होंने कुल पांच विकेट झटके हैं, जिनमें पंजाब किंग्स के खिलाफ 3/25 का स्पेल भी शामिल है.
तबरेज शम्सी ने की तारीफ, बोले - यही है असली टैलेंट की पहचान
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर तबरेज शम्सी ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए वैभव और आईपीएल की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, "13 साल का बच्चा जोफ्रा का सामना कर रहा है, अब अगर वो भारत के लिए खेलेगा तो क्या तेज गेंदबाजों से डरेगा? आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई दी है. ठीक ऐसा ही SA20 लीग भी अफ्रीका के लिए करेगी."