IPL 2025 Points Table: दिल्ली की शानदार जीत के बाद प्वाइंट टेबल में मची उथल-पुथल, जानें कौन सी टीम किस नंबर पर?
IPL 2025 Points Table: सोमवार को दिल्ली और लखनऊ के बीच हुए रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. आइए जानते हैं कि प्वाइंट टेबल में क्या बदलाव हुआ है.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली और लखनऊ के बीच वाइजैग में खेला गया. यह मैच रोमांच से पूरी तरह भरा रहा. ऐसा लग रहा था लखनऊ इस मुकाबले के बड़ी ही आसानी से जीत जाएगी लेकिन कहानी दिल्ली के दो लड़कों ने पलट दी. और हारी हुई बाजी जिता दी. आशुतोष शर्मा ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 66 रनों की पारी खेलकर नवाबों के जबड़े से जीत छीन ली. उनके साथ विपराज निगम ने भी 15 गेंदों पर 39 रनों की आतिशी पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों की पारी की बदौलत दिल्ली ने लखनऊ को हरा दिया. इस हार के बाद प्वाइंट टेबल में क्या बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं.
प्वाइंट टेबल पर सनराइजर्स हैदराबाद का जादू कायम है. हैदराबाद के एक मैच में 2 अंक है. उसका रन रेट प्लस 2.200 है. वहीं, नंबर दो पर आरसीबी है. रॉयल चैलेंजर्स का रन रेट प्लस 2.137 है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के भी एक मैच में दो अंक है. उसका रन रेट प्लस 0.493 का है. कल हुए मुकाबले में दिल्ली ने जीत हासिल की. उसका रन रेट प्लस 0.371 है.
IPL 2025 Points Table 25th March 2025 । कैसा है आईपीएल 2025 का अपडेटेड प्वाइंट टेबल
आईपीएल 2025 में अब तक 8 टीमें खेल चुकी हैं. बस दो टीमें बची हैं. गुजरात और पंजाब दोनों ने अभी तक मुकाबला नहीं खेला है. और आज(25 मार्च 2025) ये दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में तो पंजाब की कप्तान श्रेयस अय्यर के पास है. श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में केकेआर के कप्तान थे और उन्होंने टीम को ट्रॉफी दिलाई थी.
हमें प्वाइंट टेबल में हर दिन बड़े उलट-फेर देखने को मिलेंगे. यही आईपीएल का रोमांच है. आईपीएल 2025 से जुड़ी हर एक छोटी सी छोटी बड़ी खबर और बड़ी से बड़ी खबर की हर एक अपडेट आपको इंडिया डेली लाइव पर मिलेगी.
Also Read
- 'आदत डाल लो, मेरी कप्तानी में तो ऐसा ही होगा, कोई कुछ नहीं...', जीत के बाद गर्मजोशी में ये क्या बोल गए अक्षर पटेल
- 'हमने अच्छा टारेगट दिया लेकिन गेंदबाज...', ऋषभ पंत ने किसके ऊपर फोड़ा दिल्ली से मिली करारी हार का ठीकरा?
- ऋषभ पंत की संजीव गोयनका ने लगा दी क्लास! KL राहुल से भी बुरे पिटे कप्तान पंत? क्या है सच्चाई खुद देखिए