IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली और लखनऊ के बीच वाइजैग में खेला गया. यह मैच रोमांच से पूरी तरह भरा रहा. ऐसा लग रहा था लखनऊ इस मुकाबले के बड़ी ही आसानी से जीत जाएगी लेकिन कहानी दिल्ली के दो लड़कों ने पलट दी. और हारी हुई बाजी जिता दी. आशुतोष शर्मा ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 66 रनों की पारी खेलकर नवाबों के जबड़े से जीत छीन ली. उनके साथ विपराज निगम ने भी 15 गेंदों पर 39 रनों की आतिशी पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों की पारी की बदौलत दिल्ली ने लखनऊ को हरा दिया. इस हार के बाद प्वाइंट टेबल में क्या बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं.
प्वाइंट टेबल पर सनराइजर्स हैदराबाद का जादू कायम है. हैदराबाद के एक मैच में 2 अंक है. उसका रन रेट प्लस 2.200 है. वहीं, नंबर दो पर आरसीबी है. रॉयल चैलेंजर्स का रन रेट प्लस 2.137 है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के भी एक मैच में दो अंक है. उसका रन रेट प्लस 0.493 का है. कल हुए मुकाबले में दिल्ली ने जीत हासिल की. उसका रन रेट प्लस 0.371 है.
आईपीएल 2025 में अब तक 8 टीमें खेल चुकी हैं. बस दो टीमें बची हैं. गुजरात और पंजाब दोनों ने अभी तक मुकाबला नहीं खेला है. और आज(25 मार्च 2025) ये दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में तो पंजाब की कप्तान श्रेयस अय्यर के पास है. श्रेयस अय्यर पिछले सीजन में केकेआर के कप्तान थे और उन्होंने टीम को ट्रॉफी दिलाई थी.
हमें प्वाइंट टेबल में हर दिन बड़े उलट-फेर देखने को मिलेंगे. यही आईपीएल का रोमांच है. आईपीएल 2025 से जुड़ी हर एक छोटी सी छोटी बड़ी खबर और बड़ी से बड़ी खबर की हर एक अपडेट आपको इंडिया डेली लाइव पर मिलेगी.