menu-icon
India Daily

IPL Points Table: हार के बाद बिगड़ा चेन्नई का खेल, प्वाइंट टेबल में जानें कौन सी टीम किस नंबर पर पहुंची

IPL Points Table: आईपीएल प्वाइंट टेबल मे चेन्नई सुपर किंग्स 3 मैचों में 2 हार के साथ नीचे चली गई है. टॉप 5 में भी वह नहीं है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 updated points table RCB on Top CSK on which position
Courtesy: Social Media

IPL Points Table: आईपीएल 2025 में रविवार को गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ छह रन से हराया. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत हासिल की और प्वाइंट टेबल में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की.

इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टेबल में नौवें स्थान पर पहुंच गए, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स सातवें स्थान पर आ गई. चेन्नई का नेट रन रेट (NRR) सनराइजर्स हैदराबाद से बेहतर होने के कारण वह ऊपर हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बेहतरीन शुरुआत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर टॉप पोजीशन पर अपनी जगह बनाइ है. टीम का नेट रन रेट भी शानदार है, जो 2.266 है.

IPL 2025 का अपडेटेड Points Table । आईपीएल 2025 का अपडेटेड प्वाइंट टेबल

             टीम    मैच जीत  हार नेट रन रेट प्वाइंट
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 2 2 0 2.266 4
2. दिल्ली कैपिटल्स (DC) 2 2 0 1.320 4
3. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 2 1 1 0.963 2
4. गुजरात टाइटंस (GT) 2 1 1 0.625 2
5. पंजाब किंग्स (PBKS) 1 1 0 0.550 2
6. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 2 1 1 -0.308 2
7. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 3 1 2 -0.771 2
8. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 3 1 2 -0.871 2
9. राजस्थान रॉयल्स (RR) 3 1 2 -1.112 2
10. मुंबई इंडियंस (MI) 2 0 2 -1.163 0

प्वाइंट टेबल में अन्य टीमों की स्थिति

दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने दो मैचों में दो जीत हासिल की हैं और उनके पास 4 अंक हैं, जो उन्हें दूसरे स्थान पर ले आते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स दोनों एक-एक जीत के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

चेन्नई और हैदराबाद के लिए चुनौती

चेन्नई सुपर किंग्स को तीन मैचों में से एक ही जीत मिली है, जिसके कारण उनका नेट रन रेट -0.771 हो गया है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद भी तीन मैचों में से एक जीत के साथ अंक तालिका में निचले स्थान पर हैं.

Topics