IPL 2025: हैदराबाद के खिलाफ रोहित शर्मा हुए ऑउट, तो ट्रैविस हेड की आंखों में आए आंसू! जानें क्यों हुआ ऐसा
IPL 2025: हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा जब ऑउट हुए, तो ट्रैविस हेड की आंखों में रोहित के लिए सम्मान दिखाई दिया. इसको लेकर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. लेकिन इस मुकाबले का एक खास पल ऐसा था जिसने फैंस के दिल को छू लिया. यह पल जुड़ा था रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड से. हैदराबाद के खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने जब रोहित को कैच आउट किया, तो उनकी आंखों में भावनाएं साफ झलक रही थीं. आइए जानते हैं आखिर क्यों भावुक हो गए हेड.
मैच की चौथी ओवर में रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे. उन्होंने कुछ गगनचुंबी छक्के भी लगाए. लेकिन जैसे ही उन्होंने पैट कमिंस की शॉर्ट बॉल पर कट शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधा ट्रैविस हेड के हाथों में जा समाई. यह एक आसान कैच था लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सबका ध्यान खींचा.
रोहित शर्मा के लिए भावुक नजर आए ट्रैविस हेड
कैच लेने के बाद भी हेड की नजरें रोहित पर टिकी रहीं. जब रोहित पवेलियन की ओर लौटे, तो हेड उन्हें देख रहे थे बिना पलक झपकाए. उनकी आंखों में जो भाव थे, वो केवल खेल की भावना ही नहीं, बल्कि गहरा सम्मान भी दर्शा रहे थे.
यह कोई पहली बार नहीं है जब ट्रैविस हेड ने रोहित शर्मा की तरफ इस तरह देखा हो. इससे पहले भी कई बार कैमरे में यह कैद हो चुका है कि हेड रोहित को बड़े ध्यान से देख रहे हैं, चाहे वह फील्ड पर एंट्री कर रहे हों या बल्लेबाजी कर रहे हों. ट्रैविस हेड पहले भी कई इंटरव्यू में यह कह चुके हैं कि वह रोहित शर्मा के बड़े फैन हैं. उन्होंने रोहित की बैटिंग स्टाइल, टाइमिंग, शांत स्वभाव और कप्तानी की खूब तारीफ की है. एक इंटरव्यू में तो हेड ने यहां तक कहा था कि वह भविष्य में रोहित के साथ एक ही ड्रेसिंग रूम शेयर करना चाहेंगे.
मैदान में प्रतिद्वंद्वी, लेकिन दिल में जगह
हालांकि क्रिकेट के मैदान पर ट्रैविस हेड कई बार रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन चुके हैं. 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में हेड की सेंचुरी ने भारत से ट्रॉफी छीन ली थी. उससे कुछ महीने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी हेड ने शानदार शतक जड़ा था और भारत को हराया था.