menu-icon
India Daily

IPL 2025: मैच में होगा तीन गेंद का इस्तेमाल, दूसरी पारी में बदलेगा गेम

आईपीएल 2025 नए रूप में खेला जाएगा. बीसीआई ने फैसला किया है कि अब एक मैच में तीन गेंदों का इस्तेमाल होगा. मुंबई में हुई कैप्टन मीट में बताया गया कि आईपीएल में एक नया नियम आया है. अब पहली पारी में एक नई गेंद इस्तेमाल होगी वहीं दूसरी पारी में चेज़ करने वाली टीम को 2 नई गेंद खेलने को मिलेंगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 नए रूप में खेला जाएगा. बीसीआई ने फैसला किया है कि अब एक मैच में तीन गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा. मुंबई में हुई कैप्टन मीट में बताया गया कि आईपीएल में एक नया नियम आया है. अब पहली पारी में एक नई गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि दूसरी पारी में 2 गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा. ये फैसला ओस के प्रभाव को कम करने के लिए लिया गया है. 

नए नियम के मुताबिक मैच के दूसरी पारी के 11वें ओवर में गेंद बदल दी जाएगी. इस नियम को लाने की वजह दूसरी इनिंग में ओस का आना है. ओस के चलते गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल होता है. ऐसे में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है. अब नई गेंद मिलने से ओस का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाएगा. 

लार पर बैन हटा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) के आगामी 2025 सीज़न में गेंद पर लार के इस्तेमाल पर कोविड-19 के कारण लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया, क्योंकि अधिकांश कप्तान इस प्रस्ताव पर सहमत हो गए थे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) ने कोविड-19 के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया. आईपीएल ने महामारी के बाद यह नियम लागू किया. गुरुवार को मुंबई में कप्तानों की बैठक में बीसीसीआई ने लार पर प्रतिबंध हटाने का फैसला किया. इस निर्णय के साथ आईपीएल महामारी के बाद लार के उपयोग को फिर से शुरू करने वाला पहला प्रमुख क्रिकेट आयोजन बन गया.

Topics