IPL 2025: हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, CSK के खिलाफ मुंबई इंडियंस की तरफ से संभालेंगे कप्तान
IPL 2025: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देनी वाली है. हालांकि, इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे. उनके स्थान पर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे.
IPL 2025: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देनी वाली है. हालांकि, इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे. उनके स्थान पर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे. बता दें कि हार्दिक के ऊपर बैन लगा है और इसी वजह से पहले मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.
मुंबई के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि उनके कप्तान ही पहले मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. हालांकि, टीम की कप्तानी सूर्या के हाथों में होगी, जो इस समय भारत की टी-20 टीम के कप्तान भी हैं. इससे पहले सूर्यकुमार यादव मुंबई की कप्तानी कर चुके हैं और इस बार चेन्नई के खिलाफ होने वाले मैच में वे टीम की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं.
सूर्यकुमार यादव करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी
मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबला 23 मार्च को एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई देने वाली हैं. हालांकि, मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में टीम को लीड करते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. उनके स्थान पर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.
हार्दिक के ऊपर लगा था बैन
दरअसल, आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. इसके अलावा टीम के लिए ब़ड़ा झटका तब लगा, जब मुंबई ने उस सीजन दो मैचों में स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की. ऐसे में नियम के मुताबिक उनके ऊपर एक मैच का बैन लगा. हालांकि, जब बैन लगा, तो वो मुंबई के सीजन का आखिरी मैच था. ऐसे में उनके ऊपर आईपीएल 2025 के पहले मैच से बैन लगा दिया.
Also Read
- IPL के इतिहास में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
- IPL 2025: हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, CSK के खिलाफ मुंबई इंडियंस की तरफ से संभालेंगे कप्तान
- Mumbai Indians IPL 2025 Schedule: मुंबई इंडियंस इस सीजन कब और किस टीम का करेगी सामना, स्क्वाड से लेकर मैच टाइमिंग तक जानें सभी जानकारी