IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार के बाद CSK की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. 9 मैचों में केवल 4 अंक के साथ CSK पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.
इस हार के बाद CSK के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने टीम की नीलामी रणनीति पर सवाल उठाए और एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने साफ कहा कि इस खराब प्रदर्शन के लिए एमएस धोनी को जिम्मेदार ठहराना गलत है. बता दें कि रैना का मानना है कि इसके लिए टीम मैनेजमेंट जिम्मेदार है.
CSK के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि CSK की खराब नीलामी रणनीति इस हार का सबसे बड़ा कारण है. रैना ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा, "लोग हमेशा कहते हैं कि एमएस धोनी नीलामी में आखिरी फैसला लेते हैं लेकिन मैं सच कहूं तो मैं कभी नीलामी का हिस्सा नहीं रहा. मैंने सिर्फ रिटेन खिलाड़ियों पर बात की. धोनी को शायद कोई खिलाड़ी लेने या न लेने के लिए फोन किया जाता होगा लेकिन वे पूरी तरह शामिल नहीं होते. धोनी ऐसी नीलामी कभी नहीं कर सकते. वे शायद 4-5 खिलाड़ियों के नाम सुझाते होंगे, जिनमें से कुछ को रिटेन किया जाता है."
रैना ने 43 साल के एमएस धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वे पूरे जोश के साथ खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, "धोनी सिर्फ CSK के ब्रांड, अपने नाम और फैंस के लिए खेल रहे हैं. 43 की उम्र में वे विकेटकीपिंग कर रहे हैं, कप्तानी कर रहे हैं और पूरी टीम को अपने कंधों पर उठा रहे हैं. हालांकि, बाकी 10 खिलाड़ी क्या कर रहे हैं?
रैना ने आगे कहा, "जिन खिलाड़ियों को 18 करोड़, 17 करोड़ या 12 करोड़ रुपये मिले हैं, वे कप्तान की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे. क्या मैं अगले मैच में इस पर भरोसा कर सकता हूं? कुछ खिलाड़ी सालों से खेल रहे हैं लेकिन नतीजे क्या हैं? हर बार वही गलतियां हो रही हैं."